Boring Bollywood: ग्यारह साल और गिनती की सिर्फ चार हिट फिल्में, लगातार फ्लॉप मूवीज करने वाले इस एक्टर ने सिर्फ अपने रिलेशनशिप से बटोरी है लाइमलाइट!
Advertisement
trendingNow11696283

Boring Bollywood: ग्यारह साल और गिनती की सिर्फ चार हिट फिल्में, लगातार फ्लॉप मूवीज करने वाले इस एक्टर ने सिर्फ अपने रिलेशनशिप से बटोरी है लाइमलाइट!

Bollywood Actor: आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर की, जिन्हें इस इंडस्ट्री में ग्यारह साल हो चुके हैं और तमाम फिल्मों में इन्होंने सिर्फ चार हिट्स दी हैं. यह एक्टर अपने काम से कम और अपने रिलेशनशिप की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं... 

Boring Bollywood: ग्यारह साल और गिनती की सिर्फ चार हिट फिल्में, लगातार फ्लॉप मूवीज करने वाले इस एक्टर ने सिर्फ अपने रिलेशनशिप से बटोरी है लाइमलाइट!

Arjun Kapoor Flop Actor: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां कई सारे एक्टर्स और एक्ट्रेसेज हैं- सबकी अपनी अलग फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी है. कई ऐसे भी एक्टर्स हैं जो फिल्में तो कई कर रहे हैं लेकिन फिर भी एक सक्सेस्फल एक्टर नहीं कहलाये जा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में ग्यारह साल पहले कदम रखा था और अब तक करीब 20 फिल्में कर चुके हैं जिनमें से सिर्फ चार हिट हुई हैं. एक बहुत बड़ी फिल्म फैमिली से संबंध रखने वाले इस एक्टर की फेम की वजह ज्यादातर इनकी पर्सनल लाइफ रही है क्योंकि ये फ्लॉप फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ग्यारह साल के काम में सिर्फ चार हिट फिल्में देने वाले इस एक्टर ने हमेशा ही अपनी निजी जिंदगी और रिलेशनशिप से लाइमलाइट बटोरी है क्योंकि चाहकर भी इनकी फिल्में चलती नहीं हैं. बॉलीवुड के ये फ्लॉप एक्टर कौन हैं, आइए जानते हैं... 

11 सालों में इस एक्टर ने दी सिर्फ चार हिट फिल्में!

अगर आप अब तक नहीं समझ पाए हैं कि यहां किसकी बात हो रही है तो आगे पढ़ें. बता दें कि हम यहां बोनी कपूर (Boney Kapoor) के बेटे और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के भतीजे, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बात कर रहे हैं. 2012 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले अर्जुन कपूर ने गिनकर चार बॉक्स ऑफिस हिट्स दी हैं. 

अर्जुन कपूर की बॉक्स ऑफिस हिट्स में शामिल हैं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ उनकी डेब्यू फिल्म इशकजादे (Ishaqzaade), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ 'गुंडे' (Gunday), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ '2 स्टेट्स' (2 States) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ 'की एंड का' (Ki & Ka). 

पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं Arjun Kapoor

अर्जुन कपूर ने कुल मिलाकर 19 फिल्में की हैं लेकिन उनमें से 15 फ्लॉप हुई हैं और एक्टर को हमेशा उनकी खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल भी किया गया है. अर्जुन कपूर के लाइमलाइट में रहने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है. एक्टर और उनकी सौतेली बहनें, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का रिश्ता और उनकी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप (Malaika Arora Arjun Kapoor) हमेशा चर्चा का विषय रहा है. 

लास्ट अर्जुन कपूर को फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) में देखा गया था जो बहुत बुरी साबित हुई थी. बता दें कि अब अर्जुन कपूर 'द लेडी किलर' (The Lady Killer) और 'मेरी पत्नी का रीमेक' (Meri Patni ka Remake), इन दो फिल्मों में नजर आ सकते हैं.

Trending news