इस साल जो कारनामा सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान नहीं कर पाए, वह कारनामा अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने कर दिखाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन को एक नहीं पहचान दी है. जी हां, इस साल जो कारनामा सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान नहीं कर पाए, वह कारनामा अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने कर दिखाया है. इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म 'बाहुबली-2' के बाद दूसरे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' है.
200 करोड़ के पार पहुंचा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
वैसे बॉक्स ऑफिस पर 'गोलमाल अगेन' रिलीज के पहले दिन से ही 'बाहुबली-2' को टक्कर देती नजर आ रही है. 'गोलमाल अगेन' की इस शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कयास लगाया जा सकता है कि कमाई के मामले में यह 'बाहुबली-2' से ज्यादा पीछे नहीं रहेगी. बता दें, फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने अब तक वर्ल्ड वाइड में कुल 215 करोड़ रुपये की कमाई की है. हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'गोलमाल अगेन' ने इस दीवाली पर खुशी, उत्साह और मुस्कराहट बिखेरी है. मैं 'गोलमाल' श्रृंखला की सफलता और उसे मिले प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रगुजार हूं."
तोड़ डाले ये रिकॉर्ड्स
अजय देवगन की इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. इसमें सबसे पहले तो इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में यह दूसरी फिल्म बनकर सामने आई है. 'बाहुबली-2' अब भी पहले स्थान पर बनी हुई है. वहीं, 'गोलमाल अगेन' अजय के करियर की सबसे खास फिल्म बन चुकी है. जी हां, अजय देवगन के लिए ‘गोलमाल अगेन’ उनके करियर की ‘बिगेस्ट हिट’ साबित हुई है. उनकी यह हॉरर कॉमेडी उनके लिए काफी लकी साबित हुई है. इससे पहले उनके करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने 140.62 करोड़ का कारोबार किया था. यह उनकी पहली हिट बनी थी, जिसे अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस का सिंघम बनाया था, लेकिन अब अजय ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड दिया है और अब 'गोलमाल अगेन' उनके करियर की बिगेस्ट हिट साबित हो चुकी है.
20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म
'गोलमाल अगेन' इसी साल दिवाली के एक दिन बाद 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा मंगलमूर्ति फिल्म्स और रोहित शेट्टी की सहभागिता में प्रस्तुत की गई है.