इस स्टार ने लगाया मीडिया पर आरोप , कहा- इनकी वजह से बर्बाद हुआ मेरा करियर
Advertisement
trendingNow11728309

इस स्टार ने लगाया मीडिया पर आरोप , कहा- इनकी वजह से बर्बाद हुआ मेरा करियर

बॉलीवुड एक्टर हरमन बवेजा (Harman Baweja) ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 से की थी. उनके करियर कि शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी लेकिन साल 2014 में उनकी फिल्म ढिशकियाऊं की असफलता के बाद हरमन का फिल्मी करियर मानो खत्म सा हो गया था. अब हाल ही में हरमन ने काफी वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. वो हंसल मेहता की सीरिज स्कूप में नजर आए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया पर कई आरोप लगाए है. 

इस स्टार ने लगाया मीडिया पर आरोप , कहा- इनकी वजह से बर्बाद हुआ मेरा करियर

Harman Baweja: बॉलीवुड एक्टर हरमन बवेजा (Harman Baweja) ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 से की थी. इस फिल्म में हरमन के साथ प्रियंका चोपड़ा भी थीं. बॉलीवुड में उनकी शुरुआत तो काफी अच्छी हुई लेकिन उनकी फिल्में कछ ज्यादा चली नहीं. जिस वजह से उनका पूरा करियर डूब गया. साल 2014 में उनकी फिल्म ढिशकियाऊं की असफलता के बाद हरमन का फिल्मी करियर मानो खत्म सा हो गया था. अब हाल ही में हरमन ने काफी वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. वो हंसल मेहता की सीरिज स्कूप में नजर आए हैं. 

"घर में अखबार नहीं लाता था" 

एक इंटरव्यू के दौरान हरमन ने बताया कि उनके शुरुआती दिनों में मीडिया ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था.  उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा, "कि उनकी पर्सनल लाइफ को मीडिया ने ज्यादा टारगेट किया और वो बिल्कुच गलत था. उनके काम से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी को गलत तरह से दिखाया गया. उन्होंने आगे कहा, उनका करियर उस तरह से नहीं चला जैसा उन्होंने सोचा था". "मैंने एक्टिंग छोड़ दिया था क्योंकि जैसा मैने सोचा था, उस तरह से चीजें नहीं निकलीं, जैसे शुरुआती दिनों  में दिखाई दी थीं. एक वक्त ऐसा आया जब मैं अपने घर में अखबार नहीं लाता था कि ताकी मेरे घरवालें मेरे बारें में गलत चीजें ना पढ़े."

हंसल मेहता ने हरमन के एक्टिंग करियर को दी नई दिशा

आखिरकार इतने वक्त के बाद हरमान ने वापसी की है. उन्हें हंसल मेहता की हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज स्कूप में देखा जा सकता है. उन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से तारीफ मिल रही है. लोगों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है. सीरिज में  हरमन जेसीपी हर्षवर्धन श्रॉफ की भूमिका में नजर आ रहे हैं. बता दें इस रोल के लिए हरमन ने बाकायदा ऑडिशन दिया था. जिसके बाद हरमन को ये रोल मिला है और ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर ने इस रोल को बखूबी निभाया हैं. 

Trending news