मिस वर्ल्ड फिनाले के मंच पर 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट ने मचाई धूम, 'सकल बन' गाने पर करती दिखीं रैंप वॉक
Advertisement
trendingNow12149704

मिस वर्ल्ड फिनाले के मंच पर 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट ने मचाई धूम, 'सकल बन' गाने पर करती दिखीं रैंप वॉक

Sakal Ban viral video: 'हीरामंडी' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज का 'सकल बन' गाना लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. मिस वर्ल्ड 2024 के मंच पर भी सारी हीरोइनों ने इस गाने पर रैंप वॉक की. आप भी देखें स्टार कास्ट का धमाकेदार वायरल वीडियो. 

मिस वर्ल्ड फिनाले के मंच पर 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट ने मचाई धूम, 'सकल बन' गाने पर करती दिखीं रैंप वॉक

Sakal Ban viral video: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) का पहला गाना 'सकल बन' (Sakal Ban) बीते दिन रिलीज हो गया है. फैंस इस सीरीज के लिए लोग बहुत एक्साइटेड हैं. अपने परफेक्ट काम के लिए फेमस संजय लीला भंसाली एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाले हैं. मिस वर्ल्ड 2024 के फिनाले के मंच पर भी पूरी स्टार कास्ट एक साथ दिखाई दी. साथ ही सभी ने  'सकल बन' गाने पर रैंप वॉक भी की. आप भी देखें यह वायरल वीडियो. 

'सकल बन' गाने ने मचाई धूम 

'सकल बन' गाने में मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और अदिति रॉय हैदरी समेत तमाम सितारे नजर आए हैं. बीते दिन मिस वर्ल्ड  फिनाले के दौरान भी 'सकल बन' के सारी हीरोइन के साथ मंच पर पहुंची. सभी ने एक साथ रैंप वॉक की. बता दें कि अमीर खुसरो के समय के कविताओं सजाया हुआ यह गाना नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही 'हीरामंडी' में चार चांद लगाएगा. फैंस को सभी सितारों के कॉस्टयूम से लेकर म्यूजिक तक, हर एक चीज बहुत पसंद आ रही है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

किसने दी है आवाज

सकल बन गाना राजा हसन द्वारा गाया गया और अमीर खुसरो द्वारा लिखा गया है. भंसाली के नए संगीत लेबल भंसाली म्यूजिक के तहत इसे लॉन्च किया गया है. आजादी से पहले के भारत को दिखाती यह सीरीज बहुत ही यूनिक कहानी लेकर आने वाली है.  मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सितारे इस सीरीज में नजर आएंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

फैंस हैं एक्साइटेड

बता दें कि 'हीरामंडी' सीरीज के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. संजय लीला भंसाली की यह सीरीज मल्टी स्टारर होने वाली है. 

Trending news