सैफ अली खान इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे और उनके अपोजिट आमिर खान विलेन का रोल प्ले करेंगे. फिल्म के तमिल वर्जन को गायत्री पुष्कर के निर्देशित किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में साउथ की हिंदी रीमेक फिल्मों को दौर चल निकला है. इस कड़ी में अब आर माधवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'विक्रम वेधा' का नाम भी जुड़ गया है. सामने आई खबर के मुताबिक फिल्म की कास्ट भी तय हो गई है. फिल्म में लीड रोल में आमिर खान और सैफ अली खान नजर आएंगे. बता दें कि आमिर खान इस समय से 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में भी बिजी हैं. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद ही तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक पर आमिर खान और सैफ अली खान काम शुरू कर देंगे.
हमारी सहयोगी साइट बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक आमिर खान 'विक्रम वेधा' में विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं सैफ अली खान फिल्म में लीड एक्टर के रोल प्ले करेंगे. मिली जानकरी के अनुसार, इस फिल्म को नीरज पांडे प्रोड्यूस करेंगे.
''Raftaar ke avtaar...'' pic.twitter.com/HnJ7EK5bjn
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 22, 2019
बता दें कि सैफ अली खान इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे और उनके अपोजिट आमिर खान विलेन का रोल प्ले करेंगे. फिल्म के तमिल वर्जन को गायत्री पुष्कर के निर्देशित किया था. इस फिल्म में लीड रोल में आर माधवन नजर आए थे. फिल्म में माधवन ने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था, तो वहीँ विलेन का किरदार विजय सेतुपाठी निभाते हुए दिखाई दिए थे.