Baghban Film Facts: अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'बागबान' को आज हर कोई पसंद करता है. पर बहुत कम लोगों का पता है कि इस फिल्म में उनकी एंट्री कैसे हुई थी. आइए जानते हैं इस कमाल की फिल्म की पीछे छुपी अनसुनी कहानी.
Trending Photos
Baghban Film Facts: अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को ढेर सारी कमाल की फिल्में दी हैं. ठीक इसी तरह हेमा मालिनी ने भी अपने किरदारों और डांस से हर बार फैंस का दिल जीता. मगर एक ऐसी फिल्म भी है, जिसमें दोनों ने हसबैंड और वाइफ का रोल निभाया था. लोगों ने इस मूवी को बहुत प्यार दिया. हम बात कर रहे हैं साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'बागबान' की. बॉलीवुड की इस आल टाइम फेवरेट फिल्म को फैंस बहुत पसंद करते हैं. मगर इन दोनों सितारों ने फिल्म के लिए कैसे हां किया था, यह बहुत कम लोग जानते हैं. आइए जानते हैं दिलचस्प किस्सा.
हेमा मालिनी की ऐसे हुई थी फिल्म में एंट्री
लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा कहती हैं, "मुझे याद है जब मैं रवि चोपड़ा से कहानी सुन रही थी तो मेरी मां बैठी थीं. उनके जाने के बाद, मैंने कहा, चार इतने बड़े लड़के की मां का रोल करने को बोल रहे हैं. मैं यह कैसे कर सकती हूं. लेकिन मेरी मां ने कहा, 'नहीं, नहीं, तुम्हें यह करना ही होगा!" इसके बाद हेमा ने अपनी मां से सवाल किया कि क्यों. इस सवाल का जवाब देते हुए उनकी मां ने कहा कहानी बहुत अच्छी है. हेमा बताती हैं कि वो मेरे पीछे पड़ी गई थीं. इसके बाद वो मूवी में काम करने के लिए तैयार हुई थीं. मगर पहले उनके मन में बहुत सवाल थे.
T 2401 Did not realize its 13 years of Baghban a film that touched most homes and parents and sons pictwittercomhJ4bxfaDQN
Amitabh Bachchan SrBachchan October 6 2016
अमिताभ बच्चन से पहले किसे ऑफर हुई थी 'बागबान'
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन से पहले दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को इस फिल्म में काम करने के लिए ऑफर दिया गया था. मगर फिल्म में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस को लेकर उनकी सहमति नहीं थी, जिसे देखते हुए उन्होंने ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. रवि चोपड़ा ने जब स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को कास्ट किया. बिग बी ने इस फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया भी.
रिलीज से सालों पहले आ गया था ख्याल
फिल्म रिलीज से सालों पहले ही बीआर चोपड़ा को कहानी का आइडिया मिल गया था. 1973 में डेनमार्क में एक बुर्जुग ने उन्हें अपना अनुभव बताते हुए अपने बच्चों की कहानी सुनाई थी. यहीं से उन्हें फिल्म का आइडिया मिला था. 'बागबान' साल 2003 में रिलीज हुई थी.