Agneepath Budget Collection: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हो चुकी है. आज से 12 साल पहले भी उनकी एक फिल्म इसी मौके पर रिलीज हुई थी जिसका वरडिक्ट रहा था सुपरहिट. जी हां, 'लो बजट हिट फिल्म' सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं 'अग्निपथ' फिल्म के बारे में. कैसे कम बजट में बनी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. जानिए 'अग्निपथ' के बारे में डिटेल.
Trending Photos
ऋतिक रोशन एक बार फिर 'फाइटर' फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर हाजिर हैं. आज से 12 साल पहले भी वह इसी मौक पर फिल्म लाए थे. जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. तो चलिए 'लो बजट हिट फिल्म' सीरीज में आपको बताते हैं फिल्म 'अग्निपथ' के बारे में. जिसने बजट से दोगुनी कमाई कर बड़ा प्रॉफिट अपने नाम किया था.
गणतंत्र दिवस का मौका ऋतिक रोशन के लिए लकी रहा है. 'अग्निपथ' हो या फिर 'काबिल' ये फिल्में इसी मौके पर रिलीज हुई और हिट भी हुईं. इसी तरह 'फाइटर' को लेकर भी बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. अब देखना ये है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी Fighter कितना कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाती है.
'अग्निपथ' थी रीमेक
'अग्निपथ' साल 2012 में रिलीज हुई थी जो कि साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक थी. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. इस नई 'अग्निपथ' में विजय दीनानाथ के रोल में ऋतिक थे तो कांचा चीना जैसे धमाकेदार विलेन के रोल में संजय दत्त. वहीं रौफ लाला बनकर ऋषि कपूर ने भी धमाल मचा दिया था. वहीं, ऋतिक रोशन के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था.
'अग्निपथ' और करण जौहर
अमिताभ बच्चन वाली 'अग्निपथ' को करण जौहर के पिता यश जौहर ने प्रोड्यूस किया था. जिसे क्रिटिकली काफी पसंद किया गया था. फिर 'अग्निपथ' को नए कलेवर के साथ करण जौहर लाए. जिसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया. फिल्म के डायलॉग पीयूष मिश्रा ने लिखे थे.
'अग्निपथ' की कास्ट
'अग्निपथ' का बजट और कलेक्शन
'अग्निपथ' फिल्म को दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों को भी पसंद आई. जिसका बजट छोटा तो नहीं लेकिन ठीकठाक था. 58 करोड़ के बजट में बनी 'अग्निपथ' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. 'विकीपीडिया' के मुताबिक, इसने 193 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.