हुमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए पूछा कि कश्मीर में क्या चल रहा है कोई उन्हें बताए क्योंकि उनकी फैमिली जो वहां रहती है उससे उनकी बात नहीं हो पा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों विदेश में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. सोमवार को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही सोशल मीडिया पर माहौल गर्म चल रहा है. लोग अपनी खुशी और विरोध दोनों ही सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. हुमा देश से बाहर हैं इसलिए खबरों के जरिए उन्हें यहां के बारे में पता चल रहा है. हुमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए पूछा कि कश्मीर में क्या चल रहा है कोई उन्हें बताए क्योंकि उनकी फैमिली जो वहां रहती है उससे उनकी बात नहीं हो पा रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल मोबाइल-इंटरनेट जैसी सारी सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं.
हुमा ने अपने पोस्ट में पूछा कि कश्मीर में क्या हालात हैं और उन्हें वहां के लोगों की चिंता हो रही है. वो दुआ कर रही हैं कि सब लोग ठीक हों.
Don't worry ma'am no one is speaking on loudspeakers to leave anyone. Just have faith in our government everything will come back to normal.
— आशुतोष (@aka_saurabh) August 5, 2019
आर्टिकल 370 पर बोलकर बुरी फंसीं PAK एक्ट्रेस माहिरा खान, Twitter पर हुईं ट्रोल
एक्ट्रेस के पोस्ट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि मैडम आप परेशान न हों कोई भी लाउडस्पीकर लेकर लोगों को जगह छोड़ने के लिए नहीं कह रहा है. अपनी सरकार पर भरोसा रखिए सब कुछ जल्द ही नॉर्मल हो जाएगा. वहीं एक यूजर का कहना था कि कश्मीर में इंडियन आर्मी मौजूद है, हुर्रियत नहीं है तो आप रिलेक्स करें.
Just cos I said praying for peace and safety of everyone in Kashmir, some of you out there think I’m not with our government or I’m anti-national..what kind of logic is this?!! So according to you if one wants people to be safe that makes us anti-national?!God help u!
— Sophie C (@Sophie_Choudry) August 5, 2019
बता दें कि हुमा के अलावा एक्ट्रेस सोफी चौधरी के ट्वीट पोस्ट पर भी लोगों ने जमकर भड़ास निकाली. सोफी ने कश्मीर में शांति और वहां के लोगों की सेफ्टी के लिए ट्वीट किया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोफी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि लोगों की सलामती की दुआ करने से कोई कैसे एंट्री नेशनल बन जाता है. भगवान आप जैसे लोगों को सद्बुद्धि दे.