Rhea Chakraborty ने लगाया सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर आरोप, बताई कई बातें
Advertisement
trendingNow1720868

Rhea Chakraborty ने लगाया सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर आरोप, बताई कई बातें

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले महीने 14 जून को मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आरोप लगाया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता ने उन पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पटना में उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने में अपने ‘प्रभाव’ का इस्तेमाल किया है.

  1. पिछले महीने 14 जून को मुंबई में सुशांत ने लगाई थी फांसी
  2. पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज हुआ है एफआईआर
  3. अब रिया ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आरोप लगाया है

सुशांत सिंह राजपूत पिछले महीने 14 जून को मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे. तब से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. रिया ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके अपने विरूद्ध दर्ज इस प्राथमिकी को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध किया. याचिका में कहा गया है कि प्राथमिकी में रिया के खिलाफ लगाए गए आरोप में राजपूत के पिता द्वारा इस मामले में उन्हें (रिया को) अवैध रूप से फंसाने के लिए ‘प्रभाव का इस्तेमाल किए जाने की झलक’ मिलती है.

याचिका में कहा गया है, 'याचिककर्ता एक अभिनेत्री हैं और वह 2012 से अभिनय की दुनिया में है. विचित्र तथ्यों और परिस्थितियों में मृतक के पिता कृष्णा किशोर सिंह की शह पर यह मामला दर्ज कर याचिकाकर्ता को गलत तरीके से फंसाया गया है.' रिया ने अपनी अर्जी में कबूला है कि वह राजपूत के साथ रह रही थीं. याचिका में कहा गया है कि वह अभिनेता की मौत के कारण और उन्हें मिल रहीं बलात्कार और जान से मारने की धमकियों के कारण गहरे सदमे में हैं.

fallback

याचिका में कहा गया है, 'याचिकाकर्ता को जाने से मारने और बलात्कार की कई धमकियां भी मिली हैं और वह मृतक के इस दुनिया से चले जाने से गहरे सदमे में है.' रिया के अनुसार उन्होंने बलात्कार और हत्या किए जाने की धमकियों को लेकर शांताक्रूज थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, 'यह उल्लेख करना उचित होगा कि मृतक और याचिकाकर्ता आठ जून, 2020 तक एक साल साथ रहे थे. उसके बाद वह अस्थायी रूप से मुंबई में अपने निवास पर चली गई थी.'

अर्जी में कहा गया है, 'मृतक (सुशांत) कुछ समय से अवसाद में था और वह इसके लिए दवा ले रहा था. सुशांत ने 14 जून 2020 को बांद्रा में अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की. मुंबई के बांद्रा थाने में अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई.....' रिया ने कहा कि कई बार बांद्रा पुलिस ने उन्हें बुलाया और उनके बयान दर्ज किए और वह समझती हैं कि मुंबई पुलिस की जांच अभी चल ही रही है व फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. 

उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 177 की व्यवस्था है कि हर अपराध की जांच और सुनवाई उस मजिस्ट्रेट द्वारा की जाए, जिसके क्षेत्राधिकार में अपराध हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि सुशांत के पिता द्वारा दर्ज मामले में तनिक भी सच्चाई है तो भी अपराध की जांच का क्षेत्राधिकार बांद्रा थाना होगा.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news