'मुझे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने का दवाब बनाया जा रहा है', ऐसा क्यों कह रहे सिद्धार्थ
Advertisement
trendingNow1720883

'मुझे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने का दवाब बनाया जा रहा है', ऐसा क्यों कह रहे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने मुंबई पुलिस को एक ईमेल लिखकर की जानकारी दी है कि उन पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान दिए जाने को लेकर सुशांत के परिवार वालों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने मुंबई पुलिस को एक ईमेल लिखकर यह जानकारी दी है कि उन पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान दिए जाने को लेकर सुशांत के परिवार वालों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं. 

  1. सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत के परिवार वालों की तरफ से उन पर दबाव बनाया जा रहा है
  2. सिद्धार्थ ने मेल पर ये भी कहा है कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं
  3. 22 जुलाई और 27 जुलाई को आया था सिद्धार्थ के पास कॉल

सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजते हुए बताया, '22 जुलाई को मेरे पास सुशांत के परिवार से ओपी सिंह, मीतू सिंह और एक अनजान नंबर से कांफ्रेंस कॉल आया, जहां मुझसे रिया चक्रवर्ती और जब सुशांत के साथ वह माउंट ब्लैंक में रह रही थीं तो उनके खर्चों के बारे में पूछा गया. फिर 27 जुलाई को मेरे पास एक और अनजान नंबर से ओपी सिंह का फोन आया और उन्होंने मुझसे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने के लिए कहा. मुझसे कहा गया था कि मेरे पास एक कॉल आएगा, उसके बाद मेरे पास एक अनजान नंबर से कॉल भी आया, लेकिन 40 सेकेंड के बाद वह कॉल कट गया और कोई बयान दर्ज नहीं हुआ था. मुझे पर रिया के खिलाफ वैसे बयान देने के लिए दवाब बनाए जा रहे हैं, जिस चीज की मुझे जानकारी नहीं है.'  

fallback

सिद्धार्थ ने ज़ी न्यूज से बात करते हुए इस मामले में कोई भी कमेंट करने से मना किया और कहा कि वे इस मामले में किसी से कोई बात नहीं करना चाहते. सवाल ये भी है कि आखिर सिद्धार्थ रिया के बचाव में क्यों उतरे? क्या इन्होंने ये ईमेल रिया और उनके वकील के कहने पर भेजा है या मुंबई पुलिस ने अपनी थियोरी के मुताबिक ये ईमेल करवाया है?

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news