Oscar 2021 में भारत की हुई ऑफिशियल एंट्री, अब Jallikattu से अवॉर्ड की उम्मीद
Advertisement
trendingNow1793225

Oscar 2021 में भारत की हुई ऑफिशियल एंट्री, अब Jallikattu से अवॉर्ड की उम्मीद

मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू' (Jallikattu) ऑस्कर 2021 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है. इससे पहले भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए ‘मदर इंडिया’, ‘सलाम बॉम्बे’, ‘लगान’ सरीखी कई फिल्में नॉमिनेट हो चुकी हैं.

फोटो साभार

नई दिल्लीः ऑस्कर 2020 के लिए फिल्म ‘गली ब्वॉय’ (Gully Boy) नॉमिनेट हुई थी, लेकिन ऑस्कर जीत नहीं पाई. इस बार सभी को मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) से काफी उम्मीदें हैं. ऑस्कर 2021 के लिए कई भारतीय फिल्में नॉमिनेशन की दौड़ में थीं, पर मौका मिला मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) को. 

फिल्म से बढ़ी उम्मीदें
फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) को ऑस्कर 2021 के लिए भारत की ओर से भेजा गया है. इसके साथ ऑस्कर 2021 में भारत का आधिकारिक प्रवेश हो गया है. ‘जलीकट्टू' को 27 फिल्मों में से चुना गया था. इस फिल्म ने विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’, जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना’, ‘गुलाबो सिताबो’, ‘द स्काई इज पिंक’ और विधु विनोद चोपड़ा की ‘शिकारा’ जैसी फिल्मों को पछाड़ कर यह जगह पाई है. 

ये भी पढ़ेः Asha Negi की Topless फोटो देख फैंस बोले- डिलीट मत करना

इस कैटेगरी के लिए भेजी गई फिल्म
फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) को 93वें अकाडमी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी के लिए भेजा गया है. अब देखना होगा कि क्या 'जलीकट्टू' (Jallikattu) ऑस्कर में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं. 
‘जलीकट्टू' का निर्देशन लीजो जोजे पिल्लीस्सेरी (Lijo Jose Pellissery) ने किया है. उन्हें 50वें ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव’ (International Film Festival of India) में श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया था. यह फिल्म 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में भी दिखाई जा चुकी है. यह फिल्म पिछले साल 4 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

फिल्म की कहानी है अनोखी
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक भैंसा कसाईखाने से भाग जाता है और पूरे गांव में आतंक मचा देता है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस के साथ पूरा गांव जुट जाता है. कई कोशिशों के बाद भी भैंसा किसी के काबू में नहीं आता. इस पूरी कश्मकश में भैंसा खुद को भीड़ से कैसे बचाता है, ये फिल्म में देखने लायक है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news