Pritam Sikhare Dance Video: आयरा खान की सास ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनका स्टेप टू स्टेप डांस देख फैंस हैरान हो रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिख बहू आयरा पर प्यार भी लुटाया है.
Trending Photos
Pritam Sikhare Dance Video: आयरा खान और नुपुर शिखरे में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. दोनों अपने क्षेत्रों में कमाल का काम कर रहे हैं. बता दें कि आयरा की सास भी कुछ कम स्किल्ड नहीं हैं. वो प्रोफेशनल डांसर है और उनके डांस के बड़े-बड़े सितारे दीवाने हैं. हाल ही में प्रीतम शिखरे ने आयरा और नुपुर की शादी में शूट किया एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं.
प्रीतम शिखरे का डांस वीडियो
आयरा खान की सास डांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्हें जैसे ही मौका मिलता है, वो परफॉर्मेंस दे देती हैं. तो अपने बेटे की शादी में वो क्यों नहीं नाचेंगी. प्रीतम शिखरे ने आयरा और नुपुर के वेडिंग फंक्शन में जमकर डांस किया. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो फैंस के साथ भी साझा किया जिसमें वो कमाल का डांस करती दिखाई दे रही हैं.
स्टेप टू स्टेप डांस देख फैंस हुए दीवाने
सामने आए वीडियो में प्रीतम शिखरे मराठी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके साथ इस दौरान 2 गेस्ट नजर आ रहे हैं. जबकि बाकी सारे गेस्ट सामने बैठकर डांस परफॉर्मेंस को देख रहे हैं. डांस करते वक्त प्रीतम शिखरे की एनर्जी देखने वाली है.
लुटाया बहू आयरा पर प्यार
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हम आपनी लाइफ में तुम्हें पाकर बहुत, बहुत खुश हैं." बता दें कि आयरा और उनकी सास प्रीतम शिखरे दोस्त वाला बोंड शेयर करते हैं. दोनों शादी से पहले भी एक साथ मस्ती किया करती थीं.