7 साल के तैमूर के सवाल का जवाब नहीं दे पाए 44 साल के जयदीप, ऐसा क्या पूछ लिया बेबो के लाडले ने?
Advertisement
trendingNow12250508

7 साल के तैमूर के सवाल का जवाब नहीं दे पाए 44 साल के जयदीप, ऐसा क्या पूछ लिया बेबो के लाडले ने?

Jaideep Ahlawat ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में करीना के बड़े बेटे तैमूर को लेकर बात की. एक्टर ने बताया कि एक बार सेट पर तैमूर आए थे. तैमूर ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया था कि उनके पास उसका जवाब ही नहीं था.

 

करीना, जयदीप अहलावत और तैमूर

Kareena Son Taimur: करीना कपूर (Kareena Kapoor), जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की पहली फिल्म एक साथ 'जाने जान' थी. इस फिल्म की कहानी और फिल्म में जड़े कैरेक्टर इतने ज्यादा इंटरस्टिंग थे कि इसने रिलीज होते ही ओटीटी पर बवाल मचा दिया था. हाल ही में करीना के को-एक्टर जयदीप अहलावत ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया इसकी शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात तैमूर से हुई थी. बातचीत में तैमूर ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि उनके पास सवाल का जवाब नहीं था.

7 साल का है तैमूर
करीना और सैफ का बेटा तैमूर इस साल दिसंबर में 8 साल हो जाएगा. 'जाने जान' फिल्म की शूटिंग के दौरान के किस्से को जयदीप (Jaideep Ahlawat) ने मैशबेल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया. एक्टर ने कहा कि जब तैमूर 'जाने जान' के सेट पर आए तो कई सवाल किए. 

 

प्रेग्नेंसी में दुनियाभर में छा गईं दीपिका पादुकोण, ये खिताब पाने वाली बनीं पहली इंडियन स्टार 

क्या पूछा तैमूर ने ऐसा?
जयदीप ने कहा- 'तैमूर बहुत की उत्सुक बच्चा है. वो ये सवाल पूछता रहता है कि जैसे क्या हो रहा है, आप क्या रोल प्ले कर रहे हो? मैं कन्फ्यूज्ड हो गया था कि उसे क्या समझाऊं कि मैं क्या किरदार निभा रहा हूं.' 

 

 

काफी प्रोफेशनल हैं तैमूर
जयदीप ने कहा कि तैमूर के ये कहते ही सैफ सर बोले- 'वो मेन मैन है. वो ममा की फिल्म में मेन लीडिंग मैन बने हैं.' ये सुनते ही तैमूर बोला- 'ओके ऑल द बेस्ट.' इतना कहते ही वो वहां से चला गया. एकदम स्टाइल में और बिल्कुल प्रोफेशनली. वो बहुत स्मार्ट और कॉन्फिडेंस वाला बच्चा है.

 

राखी सावंत की यूट्रस में ट्यूमर, एक्स पति रितेश बोले- अब हैं स्टेबल तो आदिल दुर्रानी ने बताया नया ड्रामा 

 

इस बात का खास ध्यान रखते हैं सैफ और करीना
44 साल के जयदीप ने कहा कि दोनों बच्चों की परवरिश में करीना और सैफ काफी ध्यान से की है. वो दोनों इस बात का ध्यान रखते हैं कि वो अपना काम खुद समेटे और खान बिल्कुल भी बर्बाद ना करें. इन दोनों ने उसे अपना काम खुद करना सिखाया है. वो दोनों हमेशा उसे बोलते रहते हैं- 'किताब यहां क्यों छोड़ी है, उठाकर रखो. अपनी चीजें उठाओ.'

Trending news