लोकसभा चुनाव पर चल रही बहस पर बोले जावेद अख्तर, 'चुनावों से रमजान को जोड़ना बेतुका'
topStories1hindi505778

लोकसभा चुनाव पर चल रही बहस पर बोले जावेद अख्तर, 'चुनावों से रमजान को जोड़ना बेतुका'

जावेद अख्तर ने लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ रहे रमजान को लेकर हो रही बहस को बेतुका करार दिया है.

लोकसभा चुनाव पर चल रही बहस पर बोले जावेद अख्तर, 'चुनावों से रमजान को जोड़ना बेतुका'

नई दिल्ली : दिग्गज गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ रहे रमजान को लेकर हो रही बहस पर नाराजगी जताते हुए इसे बेतुका करार दिया है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस पर बिल्कुल भी विचार नहीं करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कुछ लोगों ने कहा कि रमजान के दौरान चुनाव होने से मुस्लिम समुदाय के लोगों को परेशानी हो सकती है. 


लाइव टीवी

Trending news