दिल्ली हिंसा पर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट तो यूजर्स बोले- शर्म करो, खूब घी डाला है आग में
Advertisement
trendingNow1645673

दिल्ली हिंसा पर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट तो यूजर्स बोले- शर्म करो, खूब घी डाला है आग में

जावेद अख्तर ने दिल्ली हिंसा पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने कपिल मिश्रा पर निशाना साधा तो लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. जानें पूरा मामला.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : अहमदाबाद में जब दुनिया की दो सबसे बड़ी शख्सियत लोगों को संबोधित कर रही थीं तो राजधानी दिल्ली को सुलगाने की साजिश चल रही थीं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर खूब हिंसा भड़की. हिंसा में जमकर पथराव हुआ और लूटपाट हुई. इस हिंसा में एक पुलिसवाले के साथ छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 76 लोग घायल हैं. इसे लेकर अब जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है, जिस पर वह खुद ही ट्रोल हो गए हैं. 

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली में हिंसा का स्तर किस कदर बढ़ गया है. सभी कपलि मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि दिल्ली के आम निवासियों को ये यकीन दिलाया जा सके कि ये सब सीएए के विरोध-प्रदर्शन के कारण हो रहा है. कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस इसका समाधान निकालेगी.

इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर खुद ट्रोल हो गए हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया है कि थोड़ी शर्म करो, खुदा को क्या दिखाओगे कयामत के दिन.

एक यूजर ने लिखा कि कपिल मिश्रा ने रास्ता छोड़ने को कहा तो दंगा भड़काना हो गया. वारिस पठान "100करोड़ VS 15 करोड़" वाली धमकी देकर भाईचारा मजबूत कर रहा था.
एक ने जावेद अख्तर से सवाल कर लिया कि एक पुलिसवाले की मौत पर कोई कुछ नहीं बोल रहा. आतंकवादी की मौत पर सारे बोलने आ जाते हैं.

 

एक यूजर ने लिखा कि जावेद अख्तर, तुम्हारी बौद्धिक बेईमानी अब समझ मे आ रही है. गोली चलाई आतंकवादी शाहरुख ने, मरा हिन्दू कांस्टेबल रतन लाल. विधवा पत्नी तीन मासूम बच्चे बिलख रहे हैं. असली दोषी तो आप जैसे लोग हैं,जो असली दोषियों को चतुराई से बचाते हैं. बेईमान हैं आप.
एक यूजर ने लिखा कि तुम और तुम्हारा परिवार मौका देखकर सेक्युलर,कम्युनल बन जाता है. फ़िल्म रिलीज़ करनी हो तो देशभक्त बन जाता है. तुम शाहीन बाग, जफराबाद, चांद बाग पर चुप थे. वाह रे बुद्धिजीवी. एक यूजर ने तो यह भी लिखा- खूब घी डाला है तुमने इस आग में.

 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news