झूठी है जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी की निधन की खबर, केयर टेयर ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow12485147

झूठी है जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी की निधन की खबर, केयर टेयर ने दी जानकारी

जया बच्चन की मां इंदिया भादुड़ी का निधन हो गया है. इंदिरा 94 साल की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन बेटे अभिषेक के साथ इस वक्त भोपाल में ही हैं. 

 

अमिताभ, जया और इंदिया भादुरी

Jaya Bachchan Mother Indira Bhaduri Died: बच्चन परिवार के लिए बुरी खबर है. जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है. इंदिरा 94 साल की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन बेटे अभिषेक के साथ इस वक्त भोपाल में ही हैं. जानकारी के मुताबिक इंदिरा कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और उन्हें स्पाइनल फ्रैक्चर हुआ था. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. लेकिन कंडीशन जैसे ही और बिगड़ी तो जया बच्चन बेटे अभिषेक के साथ लेट नाइट ही भोपाल पहुंच गई थीं.

चार्टर प्लेन से पहुंचे रहे बाकी फैमिली मेंबर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के बाकी सदस्य चार्टर प्लेन से भोपाल पहुंच रहे हैं. 94 साल की इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामल हिल्स स्थित अंसल अपॉर्टमेंट में अकेले रहती थीं. कहा जा रहा है कि इनके पति तरुण भादुड़ी पत्रकार और लेखक थे. 1996 में पति की मौत के बाद वो इस घर में अकेले रहती थीं. दिवाली के पहले आई इस खबर से पूरा परिवार गमगीन है. जहां एक तरफ पूरा परिवार दिवाली की तैयारियों में बिजी था तो वहीं इस दुखद खबर ने हर एक की आंखों में आंसू ला दिए हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tellytalky (@tellytalky)

सोहेल खान से तलाक के 2 साल बाद सीमा सजदेह को इस चीज का हो रहा पछतावा, बेटा भी है खफा

टूट गईं जया बच्चन
हर बेटी और मां का रिश्ता खास होता है. मां के निधन से जया बच्चन टूट गई हैं. जया और अमिताभ की बात करें तो जया की मां इंदिरा भादुड़ी हमेशा से चाहती थीं कि जया और अमिताभ बच्चन की शादी बंगाली रिवाज से हो. लेकिन दोनों की शादी आनन-फानन में हुई थी. इसलिए इतनी जल्दी बंगाली पंडित ढूंढना मुश्किल था. लेकिन फिर पुजारी ने दोनों की शादी करवाई. शादी के बाद ये दोनों कपल लंदन चले गए थे और उसके बाद भोपाल में एक रिसेप्शन दिया था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news