Tamannaah Bhatia की वेब सीरीज Jee Karda का ट्रेलर रिलीज हो गया है.इस ट्रेलर में 7 दोस्तों की कहानी और लाइफ को जीने का उनका नजरिया दिखाया गया है. इस ट्रेलर को एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Trending Photos
Jee Karda Trailer: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) स्टारर वेब सीरीज 'जी करदा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में सात दोस्तों की कहानी और जिंदगी की तरफ उनका जो नजरिया है उसे दिखाया गया है. इस वेब सीरीज की पूरी कहानी इन सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन जब वो 30 साल के हो जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि जिंदगी वैसी नहीं है जैसा उन्होंने बचपन में सोचा था. इस वेब सीरीज में रोमांस और दोस्ती के साथ-साथ रियल लाइफ से जुड़ी परेशानियों को दिखाया गया है.
एक दूसरे से हो जाता है प्यार
'जी करदा' (Jee Karda) वेब सीरीज में लीड रोल में तमन्ना भाटिया है जो अपने बचपन के दोस्त से प्यार करने लगती है और उनका रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे बढ़ जाता है. मस्ती, मजाक और इमोशंस से भरी इस वेब सीरीज में काफी कुछ दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि ये सातों दोस्त एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, साथ रहते हैं और साथ में ही गलतियां करते हैं और उनका दिल भी टूटता है. इस तरह से मस्ती मजाक से भरपूर इस वेब सीरीज का ट्रेलर आज की जनरेशन से काफी कनेक्ट करता है.
15 जून को हो रही रिलीज
'जी करदा' वेब सीरीज 15 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इसमें तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल और सायन बनर्जी भी हैं. इस वेब सीरीज को अरुणिमा शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'जी करदा' वेब सीरीज के 8 एपिसोड्स होगें. इस वेब सीरीज के ट्रेलर को तमन्ना भाटिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आपको बता दें, तमन्ना भाटिया साउथ फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काफी एक्टिव है. इसके साथ ही वो फैंस से सोशल मीडिया के जरिए भी जुड़ी रहती हैं.