VIDEO: रिलीज होते ही छा गया 'जजमेंटल है क्या' का फर्स्ट सॉन्ग, 'द वखरा' ने मचाई धूम
topStories1hindi549779

VIDEO: रिलीज होते ही छा गया 'जजमेंटल है क्या' का फर्स्ट सॉन्ग, 'द वखरा' ने मचाई धूम

मोस्टअवेटेड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का पार्टी ट्रैक 'द वखरा सॉन्ग' रिलीज हो चुका है, इस वीडियो में कंगना रनौत और राजकुमार राव का स्टाइलिश लुक इस नजर आ रहा है

VIDEO: रिलीज होते ही छा गया 'जजमेंटल है क्या' का फर्स्ट सॉन्ग, 'द वखरा' ने मचाई धूम

नई दिल्ली: मोस्टअवेटेड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का पार्टी ट्रैक 'द वखरा सॉन्ग' रिलीज हो चुका है, इस वीडियो में कंगना रनौत और राजकुमार राव का स्टाइलिश लुक इस नजर आ रहा है. इस पार्टी ट्रैक को काफी स्टाइलिश तरीके से फिल्माया गया है. वहीं गाने के बीच बीच में ऐसे सीन डाले गए हैं जो फिल्म की कहानी में लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ाने में काफी कामयाब साबित होंगे. गाना इतना घांसू है कि रिलीज होते ही यह वायरल हो गया है. 


लाइव टीवी

Trending news