फिल्म 'कलंक' के ट्रेलर में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर के किरदार भी काफी दमदार लग रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: बुधवार को जब फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो देखते ही देखते यह वायरल हो गया. ऐसे में इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर मजेदार मीम्स भी सोशल मीडिया पर छा चुके हैं. इन मीम्स में फिल्म के दो डायलॉग्स को ही यूज किया गया है. लेकिन जब इन वायरल मीम्स को देखेंगे तो आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
यहां आलिया भट्ट के डायलॉग 'मेरे पास खोने को कुछ है ही नहीं' और फिल्म के अंतिम सीन यानी (जहां वरुण धवन अपनी प्रेमिका आलिया भट्ट की ट्रेन के पीछे भाग रहे हैं) के ढ़ेरों मीम्स नजर आ रहे हैं. आलिया के डायलॉग को लेकर लोग बैंक के मैसेजिस पर मीम्स बना रहे हैं.
Me to diet food pic.twitter.com/Ffr7Tu04au
SwatKat swatic12 April 3, 2019
RBI : Don't share your banking password with anyone
Me : pic.twitter.com/haAodJGJgM
— Sagar agarcasm April 3, 2019
The reason why I accept all terms and conditions without reading it KalankTrailer pic.twitter.com/E5tRQfbq31
Desi Tom Cruise desitomcruise April 3, 2019
वहीं बाकी मीम अंतिम सीन पर हैं. जिस सीन में आलिया ट्रेन के गेट पर हैं उनका एक हाथ आदित्य रॉय कपूर ने थामा हुआ है, वहीं प्लेटफॉम पर उनका प्यार वरुण धवन उन्हें अपने पास खींचने की कोशिश कर रहा है. इसे लोगों ने टैक्स, सेल, नींद और काम जैसी मजेदार चीजों से लिंक किया.
बता देें कि इस दो मिनट 11 सेकेंड की ट्रेलर में सभी कलाकारों का रोल कुछ हद तक सामने आया है. आदित्य रॉय कपूर के साथ नाम मात्र की शादी में उलझी आलिया और उनकी पहली पत्नी सोनाक्षी सिन्हा की मानसिक स्थिति, संजय दत्त का रौबदार किरदार, वरुण धवन का अपने प्यार को पाने के लिए दीवानापन और माधुरी दीक्षित का संजीदगी भरा डायलॉग. ट्रेलर में नजर आने वाली हर चीज दमदार लग रही है. फिल्म में कुणाल खेमू भी काफी अहम रोल निभाते दिख रहे हैं.
Everytime: kalanktrailer pic.twitter.com/I91rVNmlls
Anshul Mahajan 2794 anshul April 3, 2019
Whenever there is a sale in mall: pic.twitter.com/eZplPQaaNd
Anshul Mahajan 2794 anshul April 3, 2019
Preparing for CAT while working. Kalank kalanktrailer pic.twitter.com/M8vlbCkVeG
vaibhav chandak vaibhschan April 3, 2019
When relative gives me money.. KalankTrailer pic.twitter.com/yq6nGKN2o8
man April 3, 2019
फिल्म का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियावाला कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन 'जफर', आदित्य रॉय कपूर 'देव चौधरी', संजय दत्त 'बलराज चौधरी' के किरदारों में नजर आएंगे. तो वहीं आलिया भट्ट 'रूप', सोनाक्षी सिन्हा 'सत्या' और माधुरी दीक्षित 'बहार बेगम' के किरदारों में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.