Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाई तूफान, क्या पहले दिन ही 100 करोड़ कमा गई 'कल्कि'?
Advertisement
trendingNow12311756

Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाई तूफान, क्या पहले दिन ही 100 करोड़ कमा गई 'कल्कि'?

Kalki 2898 AD Collection: 'कल्कि 2898 एडी' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स  ऑफिस पर गदर काट दिया है. पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करके 'कल्कि' साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. आइए, यहां जानते हैं 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है.

कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक, सभी से खूब तारीफें मिल रही हैं. और सिर्फ तारीफें ही नहीं 'कल्कि 2898 एडी' को सिनेमाघरों में भर-भरकर ऑडियंस भी मिल रही है, जिसकी वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल परफॉर्मेंस देखने को मिला है. 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. 

'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन छापे करोड़ों

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ की कमाई की है. जिसमें से तेलुगु में 64.5 करोड़, तमिल में 4 करोड़, हिंदी में 24 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़ और मलयालम में 2.2 करोड़ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह रफ आंकड़े हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ परफॉर्म किया है.  

Kalki 2898 AD Twitter Review: प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' पास या फेल? देखने जाने से पहले जान लें क्या बोल रही पब्लिक

'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ का किरदार दमदार

'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास ने अपने किरदार से इंप्रेस तो किया, लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movie) अपनी अदाकारी और किरदार सभी से ऑडियंस की तालियां बटोर ले गए. फिल्म की कहानी महाभारत के युद्ध क्षेत्र से शुरू होती है और फिर 6000 साल बाद के काशी को दिखाती है. जहां गंगा का नामोनिशान नहीं है. नाग अश्विन डायरेक्टेड कल्कि 2898 एडी में मृणाल ठाकुर और दिशा पाटनी ने भी अपने किरदारों से ट्विस्ट एंड टर्न दिया है. 

हिमांशी खुराना और असिम रियाज के बुरे ब्रेकअप की वजह बना 'धर्म'! करीबी ने किया चौंकाने वाला दावा 
 

Trending news