Kalki 2898 AD Box Office Collection: 'कल्कि 2898 एडी' पर हुई नोटों की झमाझम बरसात, प्रभास की फिल्म ने संडे को किया धांसू कलेक्शन
Advertisement
trendingNow12315773

Kalki 2898 AD Box Office Collection: 'कल्कि 2898 एडी' पर हुई नोटों की झमाझम बरसात, प्रभास की फिल्म ने संडे को किया धांसू कलेक्शन

Kalki 2898 AD Box  Office Collection: 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनियाभर में डंका बजाया हुआ है. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ने चौथे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म किया है.

कल्कि 2898 एडी

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई है. बीते साल 'पठान', 'जवान', 'एनिमल' के बाद बॉक्स ऑफिस ने लंबे समय तक सूखा देखा है, जिसे 'कल्कि 2898 एडी' के तूफान ने खत्म कर दिया है. प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की फिल्म ने सिनेमाघरों में पुरानी रौनक लौटा दी है. 'कल्कि 2898 एडी' को चौतरफा तारीफें मिल रही हैं, ऐसे में फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के महज 4 दिनों में धांसू कलेक्शन कर डाला है. आइए, यहां जानते हैं प्रभास स्टारर ने चौथे दिन यानी संडे को कितना बिजनेस किया.

संडे को रिकॉर्डतोड़ कमाई कर गई 'कल्कि 2898 एडी'

Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने संडे को करीब 85 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसमें से फिल्म ने तेलुगु में 36.8 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़, हिंदी में 39 करोड़, कन्नड़ में 0.7 करोड़ और मलयालम में 3 करोड़ कमाए हैं. हालांकि ये आंकड़े सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स पर बेस्ड हैं, 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD Collection) के मेकर्स ने संडे के कलेक्शन के आंकड़े खबर लिखे जाने तक ऑफिशियली रिवील नहीं किए थे.  

जहीर इकबाल ने हाथ में उठाए सैंडल, खुद नंगे पैर चल रहीं Sonakshi Sinha; वीडियो शेयर कर लिखी पति के लिए ये बात  

प्रभास की फिल्म ने वर्ल्डवाइड मचाई धूम

'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शनिवार तक का कलेक्शन ऑफिशियली रिवील किया है, जिसके मुताबिक प्रभास (Prabhas Movie) स्टारर ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 415 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. नाग अश्विन डायरेक्टेड 'कल्कि 2898 एडी' की कहानी पुराणों पर बेस्ड है, जिसे साइंस और फिक्शन के साथ मिक्स करके पर्दे पर पेश किया गया है. फिल्म की कहानी महाभारत के समय से  शुरू होकर भविष्य के हजारों साल आगे ले जाती है, जहां बुराई अपने चरम पर है और भगवान कल्कि के अवतार में जन्म लेने वाले हैं. 

कमल हासन नहीं, कल्कि 2898 एडी में इस एक्टर की विलेनगिरी पर फिदा हुई जनता; पहचान पाए हैं कौन? 

Trending news