Kalki Koechlin Birthday: फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की जब भी बात होती है, फैंस कल्कि (Kalki Koechlin) को जरूर याद करते हैं. मगर ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एक समय पर कल्कि को उनके फेयर स्किन टोन की वजह से काम नहीं मिल पाता था. फिर भी एक्ट्रेस ने मेहनत जारी रखी और फैंस का दिल जीता.
Trending Photos
Kalki Koechlin Birthday: कल्कि कोच्लिन फैंस के बीच हमेशा से बेबाकी से बात रखने के लिए जानी जाती हैं. आज एक्ट्रेस का हैप्पी वाला बर्थडे है. ऐसे में हम आपके लिए उनकी जर्नी से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं. कल्कि कोच्लिन उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें रंग की वजह से इंडस्ट्री में काम मिलने में दिक्कत हुई. मगर बावजूद इसके उन्होंने जर्नी जारी रखी. आइए जानते हैं कल्कि का सफरनामा और कैसे उन्होंने फैंस का दिल जीता.
गोरे रंग की वजह से नहीं मिलता था काम
एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि बताती हैं कि कैसे एक कलाकार का रंग काम मिलने और ना मिलने के लिए निर्भर हो जाता है. वो कहती हैं, "मेरा स्किन का कलर अक्सर बॉलीवुड में भूमिकाओं को सीमित कर देता है. मेरे जैसे किसी भी कलाकार के लिए इंडस्ट्री में बहुत कम भूमिकाएं है." एक्ट्रेस के साथ आधे भारतीय और आधे ब्रिटिश होने के कारण होता है. बता दें कि किसी भी प्रोजेक्ट की कहानी के लिए एक्टर चुनने से पहले उम्र, रंग, बॉडी जैसे बहुत से पहलूओं को दीमाग में रखा जाता है.
कल्कि की इन फिल्मों ने जीता फैंस का दिल
फिल्म ये जवानी है दीवानी में कूल गर्ल का किरदार निभाने के अलावा भी कल्कि ने कई शानदार किरदारों को निभाया है. अभिनेत्री को मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दैट गर्ल इन येलो बूट्स, शंघाई, देव डी, एक थी डायन और गली बॉय जैसी फिल्मों में देखा गया है. उन्होंने अपने हर एक किरदार से प्रूफ किया है कि वो कमाल कि कलाकार हैं.
जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड
कल्कि के एक्टिंग के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. यह पुरस्कार उन्हें मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ मूवी में काम करने के लिए दिया गया था. इसके साथ-साथ देव डी फिल्म के लिए वो फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.
अपनी मर्जी से जीती हैं लाइफ
कल्कि को फॉलो करने वाले लोगों की लिस्ट में ढेर सारे फैंस ऐसे हैं, जो उनके बेबाक अंदाज को बहुत पसंद करते हैं. फिर चाहे तलाक लेना हो या सिंगल रहने का फैसला, वो हमेशा अपनी लाइफ को अपने नियमों के हिसाब से जीती हैं.