Kangana Ranaut News: कंगना रनौत का थप्पड़कांड अभी तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कंगना रनौत ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो कुलविंदर कौर का सपोर्ट कर रहे हैं. पढ़िए आखिर कंगना रनौत ने क्या कहा है.
Trending Photos
कंगना रनौत ने एक बार फिर बदसलूकी की घटना पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्विटर पर उन लोगों को आड़े हाथ लिया है जो थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान कुलविंदर कौर का समर्थन कर रहे हैं. कंगना रनौत ने एक लंबे पोस्ट में ऐसे लोगों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गलत का साथ देने वाला भी गलत होता है. लोगों को जलन की भावना कम रखनी चाहिए.
मालूम हो, बीते गुरुवार कंगना रनौत के साथ एक घटना हुई. वह लोकसभा चुनाव 2024 में जीतने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली मीटिंग के लिए रवाना हो रही थी. तभी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा. इस मामले में कुछ कंगना रनौत के सपोर्ट में आए तो कुछ महिला जवान के.
कंगना रनौत ने CISF जवान का सपोर्ट करने वालों को क्या कहा
कंगना ने ट्वीट किया, 'जितने भी हत्यारे, रेपिस्ट और क्रिमिनल्स होते हैं, उनके अपराध करने के पीछे एक कारण होता है. उन्हें सजा मिलती है और वह जेल जाते हैं. अगर आप ऐसे अपराधियों का साथ देते हैं और इमोशंस दिखाते हैं तो आप भी गलत कर रहे हैं और देश के कानून को अपने हाथ में लेते हैं..'
Every rapist, murderer or thief always have a strong emotional, physical, psychological or financial reason to commit a crime, no crime ever happens without a reason, yet they are convicted and sentenced to jail.
If you are aligned with the criminals strong emotional impulse to…— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 8, 2024
बिना नाम लिए कंगना ने लिया आड़े हाथ
आगे वह कहती हैं, 'याद रखिए अगर आप किसी का हमला करने को जायज ठहरा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप बलात्कार और कत्ल को भी सही ठहरा रहे हैं. मैं तो कहूंगी कि आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्ति को गहराई से देखना चाहिए. मेरी मानिए आपको योग और ध्यान लगाने जैसी चीजों पर ध्यान देना चाहिए. वरना आपकी जिंदगी एक कड़वा और बोझिल एक्सपीरियंस बन जाएगा. इतनी जलन और नफरत लेकर मत जीए. खुद को आजाद करिए.'
किसने किया था कंगना पर अटैक करने वाली CISF का सपोर्ट
मालूम हो, कंगना रनौत के सपोर्ट में जहां एक ओर रवीना टंडन, विवेक अग्निहोत्री, शेखर सुमन, अनुपम खेर से लेकर उर्फी जावेद आए तो वहीं विशाल ददलानी जैसे सिंगर ने सीआईएसएफ महिला जवान को सपोर्ट किया था. वहीं सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर नकुल मेहता ने भी कुलविंदर से जुड़ा पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, 'कुलविंदर की बायोपिक में लीड रोल कौन निभाएगा.'