'हिंदुओं को भी इस तरह के...' मुहर्रम पर खून से सने मुस्लिमों को देखकर कंगना रनौत का ट्वीट, भड़क गए लोग
Advertisement
trendingNow12358592

'हिंदुओं को भी इस तरह के...' मुहर्रम पर खून से सने मुस्लिमों को देखकर कंगना रनौत का ट्वीट, भड़क गए लोग

Muharram का कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुस्लिम समुदाय का एक ग्रुप खून से सना हुआ है और हाथ में तलवार पकड़े हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने ऐसा ट्वीट किया जो मिनटों में वायरल हो गया.

 

कंगना रनौत

Kangana Ranaut on Muharram: 7 जुलाई को मुहर्रम था. बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुहर्रम से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ट्वीट किया है. ये वीडियो मुहर्रम का है जिसमें मुस्लिम हाथ में तलवार लिए हुए हैं और खून से सने हुए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कुछ ऐसा लिखा है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए ट्वीट में ऐसा हिंट दिया है कि हिंदुओं को भी इस तरह के युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और भड़क गए हैं.

क्या लिखा मुहर्रम के लिए ऐसा?
कंगना ने ट्वीट किया- 'ये अजीब डरावना है लेकिन इस तरह की दुनिया में सर्वाइव करने के लिए हिंदू पुरुषों को भी इस तरह के संग्राम की जरूरी ट्रेनिंग करनी चाहिए? माहौल देखते हुए खून गरम करने में कोई दिक्कत भी नहीं है...है क्या? '

 

fallback

ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से गुजर रहीं Hina Khan ने कीमोथेरेपी का दिखाया निशान, फोटो शेयर कर बोलीं- 'अच्छा समय...'

भड़के यूजर्स
कंगना रनौत ने जैसे ही मुस्लिमों का ये वीडियो शेयर किया है तो यूजर्स भड़क उठे. एक यूजर ने हिमाचल पुलिस को टैग किया है. साथ ही लिखा- 'ये महिला हिंदुओं को उकसा रही है. उन्हें खून गरम रखने और हिंसक होने के लिए कह रही है.' दूसरे ने लिखा- 'ये वाइई अच्छा नहीं है. लेकिन उन्हें इस्लाम में ऐसा करना पड़ता है.' तीसरे ने लिखा- 'ये वाकई दुखी करने वाला और डरावना व्यू है.' 

 

15 साल की उम्र में कपूर खानदान के सितारे पर आया दिल, सुपरस्टार से रहा क्लोज रिश्ता, फैन्स इन्हें कहते हैं 'अम्मा'

मुस्लिमों के सपोर्ट में भी कई लोगों ने किया कमेंट्स
जहां कई हिंदू ग्रुप के लोग इस वीडियो पर हिंदुओं को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं एक ग्रुप ऐसा भी है जो इस वीडियो क्लिप के समर्थन में उतर आया है. एक यूजर ने लिखा- 'कोई सहमत हो या नहीं, वो अपने धर्म का पालन कर रहे हैं और इससे उन्हें कोई भी रोक नहीं सकता.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अपना खून गरम रखो'. चौथे ने लिखा- 'तैयार रहने में कुछ भी गलत नहीं है.'

Trending news