Kangana Ranaut Dating Rumors: कंगना रनौत हाल में एक शख्स के साथ हाथों में हाथ डाले वॉक करती दिखाई दी थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं. लेकिन अब कंगना रनौत ने खुद मिस्ट्री मैन का सच बताते हुए अपनी डेटिंग की अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.
Trending Photos
Kangana Ranaut Instagram: कंगना रनौत ऐसे तो अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस डेटिंग रूमर्स की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक सैलून के बाहर एक शख्स के हाथों में हाथ डाले दिखाई दी थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की डेटिंग के कयास लगने शुरू हो गए थे. लेकिन अब कंगना रनौत ने खुद अपनी डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्ट किया है और मिस्ट्री मैन का सच भी रिवील किया है.
कौन था कंगना रनौत के साथ मिस्ट्री मैन?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है. जिसमें कंगना ने मिस्ट्री मैन के साथ अपनी दो तस्वीरें भी लगाई हैं. तस्वीरों के साथ कंगना ने बताया कि आखिर उनके साथ नजर आया मिस्ट्री मैन कौन है. कंगना ने लिखा- मुझे उस मिस्ट्री मैन के बारे में बहुत सारे कॉल और मैसे आ रहे हैं जिनके साथ मैं अक्सर सैलून के बाहर घूमती हूं. कंगना ने आगे लिखा- पूरा फिल्मी/बॉली मीडिया लार टपका रहा है और हर तरह की इरोटिंक फैंटेसी लेकर आ रहा है.
कंगना रनौत का दो टूक जवाब
कंगना रनौत (Kangana Ranaut Dating) ने अफवाहों पर भड़कते हुए लिखा- एक पुरुष और एक महिला एक साथ सड़क पर घूम रहे हैं तो यह सिर्फ सेक्शुअल ही नहीं बल्कि कुछ और भी हो सकता है. वह साथ काम करने वाले भाई-बहन, वर्क फ्रेंड्स और कभी कभी सालों से फ्रेंडली क्लाइंट के साथ एक बेहतरीन हेयर स्टाइलिस्ट भी हो सकते हैं. कंगना रनौत ने अपने पोस्ट से मिस्ट्री मैन की पहचान बताते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं. कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2023 में तेजस फिल्म में दिखाई दी थीं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अब इमरजेंसी फिल्म में दिखाई देंगी.