रंगोली के इलाज के लिए कंगना को करने पड़े थे ऐसे काम, बहन ने किया ये दर्दभरा खुलासा
Advertisement
trendingNow1628464

रंगोली के इलाज के लिए कंगना को करने पड़े थे ऐसे काम, बहन ने किया ये दर्दभरा खुलासा

एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि रंगोली का इलाज करवाने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी और उन्होंने कई भद्दी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने वे रोल्स भी किए जो वह डिजर्व नहीं करती थीं.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली पर एसिड अटैक हुआ था. रंगोली और कंगना ने कई बार इस घटना का जिक्र किया है. रंगोली ने थोड़े ही दिन पहले बताया था कि उन पर किसने और क्यों एसिड फेंका था. अब रंगोली ने ट्वीट करके बताया है कि जब उन पर एसिड अटैक हुआ था, तब उनकी बहन कंगना ने ही सपोर्ट किया था. उनके माता-पिता ने भी हार मान ली थी तब कंगना ने उनके इलाज के लिए पैसे इकट्ठे किए थे.

रंगोली ने कंगना के एक इंटरव्यू को ट्वीट किया है. इसमें कंगना ने बताया कि रंगोली का इलाज करवाने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी और उन्होंने कई भद्दी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने वे रोल्स भी किए जो वह डिजर्व नहीं करती थीं. उन्हें ज्यादा पैसे चाहिए ते ताकि रंगोली का इलाज हो सके.

इसी पर रंगोली ने लिखा कि जो तुमने मेरे लिए किया मैं तुम्हे वो कभी वापस नहीं कर सकती. जब मेरे साथ यह घटना घटी तुम सिर्फ 19 साल की थीं. माता-पिता भी मेरा चेहरा नहीं देख पाते थे. वो मुझे देखते और बेहोश हो जाते. उन्होंने भी हार मान ली थी, लेकिन तुमने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा. तुमने मेरे घाव को धोया, दिन रात काम किया ताकि मुझे अच्छा इलाज मिल सके. कई सालों की मेहनत के बाद जब सबकुछ ठीक हुआ तो तुमने मेरी गोद में सिर रखा और खूब रोईं. मुझे खुशी है कि तुम मजबूत हो. थैंक्यू छोटू.

बता दें कि रंगोली ने हाल ही में ट्वीट के जरिए अपने हमलावर का नाम बताया था. रंगोली ने इस पर ट्वीट किया था कि मुझ पर अटैक करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है. वह मेरे ही कॉलेज में पढ़ता था. हमारा एक ही फ्रेंड सर्कल था. उसने मुझे प्रपोज किया, जिसके बाद मैंने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. मैंने ये बात किसी को नहीं बताई, लेकिन वह कई लोगों से बोला कि मुझसे एकदिन शादी जरूर करेगा.

जब मेरे माता-पिता ने मेरी सगाई एयरफोर्स ऑफिसर से तय कर दी तो वह मुझसे शादी करने के लिए चिंतित हो गया. वह मुझे परेशान करने लगा और जब मैंने उसका विरोध किया तो मुझ पर एसिड फेंकने की धमकी दी. मैंने इस धमकी को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया. मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को कुछ नहीं बताया ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी.

रंगोली ने आगे लिखा कि उस समय में चार लड़कियों के साथ पीजी हाउस शेयर कर रही थी. मुझे पता चला कि एक युवा अजनबी मेरे बारे में पूछ रहा है. जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, वह अपने हाथ में एक जग के साथ पूरी तरह तैयार था. और फिर एक सेकेंड में 'छपाक'.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news