Kapil Sharma Birthday: एक छोटे से लाफ्टर शो से अपने शो तक का सफर तय करने वाले इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए बताते हैं पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा ने कैसे तय किया यहां तक का सफर और बन गए सुपरस्टार.
Trending Photos
Kapil Sharma Birthday Special: आज इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर के तौर पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत एक छोटे से लाफ्टर शो से की थी, जिसके बाद आज के समय में वो खुद का एक बड़ा शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' चला रहे हैं, जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. इसके पहले भी वो 'द कपिल शर्मा शो' के कई सीजन ला चुके हैं.
उनके शो को बेहद पसंद किया जाता है. इसके अलावा कपिल शर्मा फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. कपिल को आखिरी बात करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की हालिया रिलीज फिल्म 'क्रू' में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन कपिल शर्मा को यहां तक पहुंचे के लिए कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा इसके बारे में कम ही फैंस जानते हैं. चलिए आज जानते हैं कि पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा ने इस सफर के बारे में.
कपिल शर्मा का जन्म
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता जितेंद्र कुमार एक हेड कांस्टेबल थे और उनकी मां जानकी रानी एक हाउस वाइफ. कपिल के एक बड़े भाई और बहन भी है. बताया जाता है कि को बचपन से ही बेहद शरारती थे और उनको टीवी देखकर एक्टर्स की नकल करना बेहद पसंद था और उनका ऐसा करना उनके दोस्तों को भी बेहद पसंद आता था. वे हमेशा अपने दोस्तों और बाकी लोगों को अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से खूब हंसाया करते थे.
सिर से उठ गया था पिता का साया
कपिल शर्मा ने बेहद कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था. बताया जाता है कि उनके पिता जितेंद्र को कैंसर था, जिसके चलते उनको निधन हो गया था और उस समय कपिल केवल 22 साल के थे. पिता के निधन के बाद कपिल के परिवार को आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि, पिता की मौत के बाद कपिल को पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसको मना कर दिया था, क्योंकि वो बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहते थे. कपिल बाद में थिएटर से जुड़े और कई प्ले का भी हिस्सा रहें.
कम उम्र से ही शुरू किया काम
कपिल शर्मा में बेहद कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. अपने संघर्ष के शुरुआती दौर में वो एक PCO बूथ में काम किया करते थे, जहां उनको 500 रुपये सैलरी मिला करती थी. इसके बाद कपिल ने दसवीं पास की और एक कपड़ा मिल में काम करने लगे, जहां उनको 900 रुपये महीना मिला करते थे. अपने कमाई से वो म्यूजिक सिस्टम में लगाते थे. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान छुट्टियों में कपिल मुंबई काम की तलाश में पहुंच गए, लेकिन उनको अमृतसर वापस लौटना पड़ा.
कपिल शर्मा की नेटवर्थ
वहीं, अगर आज के समय में कपिल शर्मा के नेटवर्थ की बात करें तो, 500 रुपये से अपनी कमाई की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा आज के समय में 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. आज के समय में उनके पास एक आलीशान घर, गाडियां और करोड़ों की इनकम वाला शो है. बता दें, The Great Indian Laughter Challenge से कॉमेडी की दुनिया में अपनी शुरुआत करने वाले और 'द कपिल शर्मा शो' के कई सीजन को होस्ट करने के बाद इन दिनों कपिल शर्मा अपने नए शो कपिल की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने टीवी के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट कर रहे हैं.