Karan Johar: 'बहुत बार हम...', फिल्मों के रिव्यू-रेटिंग पर करण जौहर का बड़ा खुलासा, क्या पैसे देकर कराई जाती है खराब मूवी की तारीफ?
Advertisement
trendingNow12041120

Karan Johar: 'बहुत बार हम...', फिल्मों के रिव्यू-रेटिंग पर करण जौहर का बड़ा खुलासा, क्या पैसे देकर कराई जाती है खराब मूवी की तारीफ?

Karan Johar Movies: करण जौहर ने एक बार फिर फिल्मों की दुनिया का कंट्रोवर्शियल सच दुनिया के सामने लाकर रख दिया है. करण जौहर ने हाल में खुलासा करते हुए बताया कि बहुत बार हम पीआर के लिए अपने लोगों से फिल्मों की तारीफ करने के लिए कहते हैं. 

करण जौहर

Karan Johar Bollywood Films: करण जौहर ने एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा देने वाला खुलासा कर डाला है. हाल ही में करण जौहर एक राउंड टेबल कॉन्वर्सेशन का हिस्सा बने थे. जहां करण जौहर (Karan Johar) ने खुलासा करते हुए बताया कि कई बार वह अपने ही लोगों के एवरेज फिल्मों की तारीफ कराते हैं. करण जौहर ने साथ ही बताया, वह ऐसे लोगों को खोजते हैं जिन्होंने फिल्मों के बारे में अच्छी बातें कही हैं और पांच स्टार, चार स्टार, तीन स्टार और दो स्टार वाले पोस्टर बनवालते हैं. 

करण जौहर ने फिल्मों के रिव्यू-रेटिंग पर कही ये बात

करण जौहर (Karan Johar Movies) हाल ही में गलट्टा प्लस राउंड टेबल कॉन्वर्सेशन का हिस्सा बने थे. जहां करण जौहर ने कहा- हम बहुत बार पीआर के लिए अपने लोगों के पास भेजते हैं और कहते हैं कि वह फिल्म की तारीफ करें. और ऐसा ही होता है, कभी-कभी हम एकदम बेहतरीन फिल्म नहीं बना पाते हैं, ऐसे में सभी चाहते हैं कि अच्छी-अच्छी वीडियोज बाहर आएं, जब आप फंसे होते हैं तब क्रिटिक-क्रिटिक करते हैं. लेकिन फिर उन्हीं क्रिटिक्स को खोजते हैं जिन्होनें फिल्म के बारे में अच्छी बाते कही होती हैं और पांच स्टार, चार स्टार, तीन स्टार और दो स्टार वाले बड़े पोस्टर बनवाते हैं. कई बार तो इन क्रिटिक ने अपना खुद का नाम नहीं सुना होता, उन्हें हम खोज लेते हैं...! 

लोगों तक फिल्म पहुंचाने के लिए हर हद पार करते हैं प्रोड्यूसर!

करण जौहर (Karan Johar Controversies) ने साथ ही कहा- प्रोड्यूसर अपनी फिल्म सुनाने के लिए हर हद पार करता है. करण ने अपनी बातों में माना कि वह खुद क्रिटिक्स के तरीकों का क्रिटिसिज्म करते हैं लेकिन फिर वह खुद उनका सहारा लेते हैं. करण ने आगे कहा- वह कुछ किटिक्स की बहुत रिसपेक्ट करते हैं लेकिन उन्हें तब परेशानी होती है जब यह क्रिटिक्स अपनी तरफ से स्क्रीनप्ले लिखने लगते हैं.  

करण जौहर बताते हैं कि वह अपनी हर फिल्म के साथ बदलते हैं, कुछ फिल्में अपने आप चलती हैं और कुछ धीमी रहती हैं. कुछ फिल्में एवरेज होती हैं, इसलिए हमें दिखाना होगा कि वह अच्छा कर रही हैं...जब कोई फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही होती है तो आराम से बैठ सकते हैं और इंटरव्यू को रिजेक्ट कर सकते हैं. लेकिन फिल्म एवरेज है तो उसके लिए स्ट्रगल करना होता है...!

Trending news