करीना कपूर को हाई कोर्ट का नोटिस, किताब में 'बाइबल' शब्द के इस्तेमाल पर मचा बवाल, बुक को बैन करने की मांग
Advertisement
trendingNow12243650

करीना कपूर को हाई कोर्ट का नोटिस, किताब में 'बाइबल' शब्द के इस्तेमाल पर मचा बवाल, बुक को बैन करने की मांग

Kareena Kapoor Book Controversy: करीना कपूर खान किताब की वजह से कानूनी पचड़ों में फंसती दिख रही है. करीना कपूर की किताब में बाइबल शब्द पर आपत्ति जताई गई थी. अब इस मामले में कोर्ट ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा है. जानिए पूरा मामला.

करीना कपूर को हाई कोर्ट का नोटिस, किताब में 'बाइबल' शब्द के इस्तेमाल पर मचा बवाल, बुक को बैन करने की मांग

करीना कपूर की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. तीन साल पहले लॉन्च हुई किताब की वजह से वह कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं. दरअसल करीना कपूर ने दूसरे बेटे जेह के जन्म के समय एक किताब लॉन्च की थी. जिसके टाइटल को लेकर विवाद हुआ. ये मामला कोर्ट तक भी पहुंचा और अब अदालत ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.

करीना कपूर की किताब का नाम 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' है. इस बुक के नाम में 'बाइबल' शब्द के प्रयोग करने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. एक वकील ने एमपी हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी मामले में अब हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है.

करीना कपूर पर आरोप

fallback
याचिका में करीना कपूर खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बाइबल शब्द का इश्तेमाल कर ईसाई समाज की भावनाओं को आहत किया है. ऐसे में याचिकाकर्ता ने तो कोर्ट से मांग की थी कि इस किताब को बैन किया जाए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथॉनी ने सैफ अली खान की बेगम करीना के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी. उन्होंने ईसाईओं की भावनाओं को आहत करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के इरादे से किताब का ऐसा नाम रखा जो कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.

Kareena Kapoor संग फोटोशूट देख Saif Ali Khan की Ex गर्लफ्रेंड हो गई थीं आगबबूला, कसकर लगाई थी डांट!

 

अब कब है इस मामले की सुनवाई
इस याचिका की सुनवाई करने के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल जज बेंच ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है. करीना के अलावा किताब को बेचने वाले सेलर्स को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. अब अगली सुनवाई 1 जुलाई को हो सकती है.

Trending news