Kartik Aaryan ने लिया कोरोना सर्वाइवर्स का इंटरव्यू, गुजरात की सुमिति सिंह बनी पहली गेस्ट
Advertisement
trendingNow1666619

Kartik Aaryan ने लिया कोरोना सर्वाइवर्स का इंटरव्यू, गुजरात की सुमिति सिंह बनी पहली गेस्ट

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कोरोन से बचाव के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से 21 का लॉकडाउन चल रहा है. सभी अपने अपने घरों में कैद में हैं. बॉलीवुड सिलेब्स घर पर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं. इस बीच वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कोरोन से बचाव के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने 'कोकी पूछेगा' (Koki Poochega) नाम की एक सीरीज शुरू की है. इसमें वह कोरोना सर्वाइवर्स के इंटरव्यू कर रहे हैं. पहले एपिसोड में उन्होंने गुजरात की पहली कोरोना पेशंट सुमिति सिंह से बात की है.

  1. कार्तिक आर्यन कोरोना सर्वाइवर्स के इंटरव्यू कर रहे हैं
  2. गुजरात की पहली कोरोना पेशंट सुमिति सिंह से बात की
  3. सुमिति अपनी बहन के साथ बेकरी की शॉप चलाती हैं

कार्तिक आर्यन के पहले एपिसोड में गुजरात की सुमिति सिंह (Sumiti Singh) का इंटरव्यू देखने को मिलेगा. सुमिति अपनी बहन के साथ बेकरी की शॉप चलाती हैं. कार्तिक ने बताया कि सुमिति टूथब्रश तक ऑर्गैनिक इस्तेमाल करती थीं, वह पूरी तरह हाइजीन मेंटेंन रखती हैं और विटमिन सी की गोलियां भी खाती हैं. इसके बावजूद उन्हें कोरोना हो गया. आखिर कैसे?  उन्होंने बताया कि बस सुमिती ट्रैवल लवर हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. वह फिनलैंड गई थीं, वहीं से कोरोना पॉजिटिव होकर आई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

सुमिति ने कहा कि पहले लक्षण के बाद ही वह अपने परिवार से तुरंत दूर हो गई थीं. उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया. वह घरवालों से वीडियोचैट से बात कर रहती थीं. वह खुद ड्राइव करके हॉस्पिटल गई. उन्होंने पूरा प्रिकॉशन रखा. आप को बता दें कि, कोरोना के दौरान कार्तिक आर्यन लोगों को घर से एंटरटेन करने के साथ अवेयर भी कर रहे हैं. वह PM CARES फंड में डोनेशन देकर सरकार की मदद भी कर चुके हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news