विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरों के बीच दोनों के लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरे खूब वायरल हो रही हैं. अब हम आपको दोनों की उम्र और कमाई के फासले के बारे में बताएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फैंस इस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं. हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी साधने वाले दोनों एक्टर्स बेहद धूमधाम से शादी का जश्न मनाने की तैयारी में हैं. इनकी सात फेरे लेने वाली खबरों के साथ ही दोनों की उम्र और कमाई पर भी खूब चर्चा होने लगी. आज हम आपको इस संबंधित जानकारी देंगे.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबर जब से सोशल मीडिया पर आई है. दोनों की लाइफस्टाइल एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी है. हर कोई दोनों की जिंदगी के बारे में जानना चाहता है. तो शरुआत दोनों की उम्र से करते हैं. बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की उम्र में पांच साल का अंतर है. कैटरीना कैफ की उम्र जहां 38 साल है तो वहीं विक्की की उम्र 33 साल ही है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी करने के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम भी उन सितारों की लिस्ट में शुमार हो जाएगा, जो अपने पति से उम्र में बड़ी हैं. उम्र के अलावा कैटरीना का सिनेमाई करियर भी विक्की से बड़ा है. कटरीना ने 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, यानी उन्हें बॉलीवुड में 18 साल हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया था.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की टॉप अदाकारा हैं. फिल्मों में इनका होना मतलब सफलता की गारंटी. कैटरीना एक सफल फिल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ अपना ब्यूटी ब्रांड भी चलाती हैं, जिसक नाम 'के ब्यूटी' है. जिसका मतलब है कि सिर्फ फिल्मों से ही नहीं और भी जगहों से कैटरीना की कमाई होती है. बात अगर एक्ट्रेस के नटवर्थ की करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ की नेट वर्थ 220 करोड़ रुपये हैं.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को बॉलीवुड का बेहतरीन एक्टर माना जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. विक्की ने बहुत कम समय में काफी नाम कमाय है. यही नहीं, एक्टर को इतने कम समय में नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2012 में 'लव शव ते चिकन खुराना' से की थी. लेकिन उन्हें पहचान साल 2015 में आई फिल्म 'मसान' से मिली थी. एक्टर के नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल की नेट वर्थ 24 करोड़ रुपये हैं.
यह भी पढ़ें- नीना गुप्ता से कपिल ने पूछा आसान सा सवाल, नॉन वेज जवाब सुनकर शरमा गए लोग
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें