शाहरुख खान की 'जीरो' का नाम रखा गया था 'कैटरीना मेरी जान'! Katrina Kaif ने बताया क्या था फिल्म की पहले कहानी
Advertisement
trendingNow12137550

शाहरुख खान की 'जीरो' का नाम रखा गया था 'कैटरीना मेरी जान'! Katrina Kaif ने बताया क्या था फिल्म की पहले कहानी

Katrina Kaif: साल 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को लेकर हाल ही में कैटरीना कैफ ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म का नाम पहले क्या रखा गया था और क्या थी फिल्म की कहानी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 

शाहरुख खान की 'जीरो' का नाम रखा गया था 'कैटरीना मेरी जान'! Katrina Kaif ने बताया क्या था फिल्म की पहले कहानी

Katrina Kaif On Shah Rukh Khan Zero: हाल ही में कैटरीना कैफ ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी फिल्म 'जीरो' का नाम शुरू में 'कैटरीना मेरी जान' रखा गया था. इस फिल्म में कैटरीना को डबल रोल निभाना था. हालांकि, फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए गए, जिसके बाद 'जीरो' बनी और फिल्म में अनुष्का की एंट्री हुई और फिल्म की पूरी कहानी ही बदल गई. 

साथ ही कैटरीना ने कहा कि वे फिल्म में अनुष्का की भूमिका निभाने के लिए एक्साइटेड थीं और निर्देशक को दिखाने के लिए एक ऑडिशन रिकॉर्ड करने तक पहुंच गईं. फिल्म में उनके डबल रोल के बारे में पूछे जाने पर कैटरीना कैफ ने मिडडे को बताया, 'उस वक्त फिल्म का नाम 'कैटरीना मेरी जान''. उन्होंने बताया, 'इससे पहले फिल्म की एक अलग स्क्रिप्ट थी, फिर ये 'जीरो' बनी और इसकी एक अलग स्क्रिप्ट बनाई गई'.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

'जीरो' रखा गया था अलग नाम 

कैट ने कहा, 'इसके बाद ही शाहरुख इस फिल्म का हिस्सा बने, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये उनका दृढ़ विश्वास ही था जिसने मुझे ये फिल्म करने के लिए प्रेरित किया'. फिल्म में अनुष्का की भूमिका निभाने की इच्छा के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा, ''जीरो' में मैं असल में अनुष्का की भूमिका निभाना चाहती थी... जब कहानी खत्म हुई, तो मैंने कहा, 'सर, मुझे वो करने दीजिए'. उन्होंने कहा, 'नहीं बेटा, ये है पहले ही डाली जा चुकी है'. उन्होंने ये नहीं कहा कि ये पहले ही डाली जा चुकी है'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

निभाना चाहती थीं अनुष्का वाला किरदार

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने कहा कि हम पहले से ही किसी के बारे में सोच चुके हैं'. कैटरीना ने बताया कि वे अनुष्का के किरदार से इतनी जुड़ गई थीं कि आगे बढ़कर निर्देशक आनंद एल राय को दिखाने के लिए एक ऑडिशन टेप रिकॉर्ड किया था. वहीं, अगर कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बाद साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था, जिसके बाद अब वो जल्द ही फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं. 

Trending news