Katrina Kaif: 'याद रखने वाली परफॉर्मेंस...', कैटरीना कैफ ने Sam Bahadur का दिया रिव्यू, विक्की कौशल पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11986774

Katrina Kaif: 'याद रखने वाली परफॉर्मेंस...', कैटरीना कैफ ने Sam Bahadur का दिया रिव्यू, विक्की कौशल पर कही ये बात

Sam Bahadur Review: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर देखने के बाद कैटरीना कैफ ने रिव्यू दे डाला है. कैटरीना ने पति विक्की कौशल के लिए दिल छू जाने वाली बात इंस्टाग्राम पर लिखी है. 

कैटरीना कैफ और सैम बहादुर

Katrina Kaif Reviews Sam Bahadur: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की सैम बहादुर का अमेजिंग रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर औऱ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की याद रखी जाने वाली परफॉर्मेंस पर बात की है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की के साथ-साथ फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को भी अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में टैग किया है और उनके काम की तारीफों के पुल बांधे हैं. 

कैटरीना कैफ ने सैम बहादुर का दिया रिव्यू

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर (Sam Bahadur Movie) का एक लंबा-सा रिव्यू लिख डाला है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'सैम बहादुर, मेघना गुलजार आपने कितनी खूबसूरत क्लासिक फिल्म बनाई है. जो हमें एक दूसरे एरा में लेकर जाती है. हम सभी इस बात के गवाह हैं कि आपने स्टोरी में जिस तरह की डिटेल्स हर एक शॉट के साथ दिखाई हैं, वह काबिल-ए-तारीफ हैं. हमें इसमें आपका जज्बा नजर आता है. और सैम, हिरोइज्म और ग्रिट से भरा दिख रहा है. क्या परफॉर्मेंस दी है है तुमने. शानदार एकदम. मैं मंत्रमुग्ध हो गई हूं...' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

विक्की कौशल की तारीफों में बांधे पुल

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Films) ने आगे लिखा- 'तुम बहुत इंस्पायरिंग इंसान हो. अपने क्राफ्ट के साथ तुम लॉयल हो और बहुत अच्छी तरह से अपना काम करते हो. मुझे तुमपर गर्व हो रहा है, जिस तरह से तुम पर्दे पर निखरकर सामने आए हो, मैंने तुम्हें देखा है कि बीते एक साल में तुमने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है. खुद को कितना ट्रांसफॉर्म किया है. सैम बनने के लिए तुमने अपनी जान लगा दी, इस फिल्म के जरिए तुमने ऐसी परफॉर्मेंस दी है जो सदियों तक याद रखी जाएगी.'

Trending news