केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) के एक फैन ने सुसाइड कर लिया है. यश के फैंन ने सुसाइड नोट लिखकर एक्टर और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया के नाम एक आखिरी मैसेज दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सेलिब्रिटीज के लिए लोगों में दीवानगी हमेशा देखने को मिलती है, लेकिन कभी-कभी ये दीवानगी पागलपन में बदल जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 25 साल के एक युवक रामकृष्ण (Ramkrishna) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अंतिम इच्छा का जिक्र किया है. वह चाहता है कि उसके अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और एक्टर यश (Yash) शामिल हों.
दरअसल, कर्नाटक के मांड्या जिले का रामकृष्ण (Ramkrishna, Fan of Yash) रहने वाला था. वह फिल्म 'केजीएफ' के अभिनेता यश (Yash) और कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का बहुत बड़ा फैन था. रामकृष्ण ने कन्नड़ में एक सुसाइड नोट लिखा. इसमें यवक ने अपनी दो अंतिम इच्छाओं को भी लिखा है. उसने इस नोट में साफ तौर पर लिखा कि वो सिद्धारमैया और यश दोनों का बहुत बड़ा फैन है और वह चाहता है कि दोनों ही उसके अंतिम संस्कार पर मौजूद रहें.
इस घटना की जानकारी जब सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और यश (Yash) को लगी तो दोनों ही ट्वीट कर इस घटना पर दुख जाहिर किया. सिद्धारमैया ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं उससे कभी मिला हूं, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में अपने प्रशंसक से मिलना बहुत दुखद है. किसी को भी इतनी कम उम्र में जीवन का अंत नहीं करना चाहिए.'
ಸಮಸ್ಯೆಗಳಿಗೆ ಸಾವು ಎಂದಿಗೂ ಪರಿಹಾರವಲ್ಲ. ಸಮಸ್ಯೆಗೆ ಹೆದರಿ ಆತ್ಮಹತ್ಯೆ ಮಾಡಿಕೊಳ್ಳುವುದು ಎಂದರೆ ತಮ್ಮ ಸಮಸ್ಯೆಯನ್ನು ಬೇರೊಬ್ಬರ ಹೆಗಲಿಗೆ ವರ್ಗಾಯಿಸಿದಂತೆ. ಸಾವಿನ ನಂತರವೂ ಸಮಸ್ಯೆ ಹಾಗೆಯೇ ಉಳಿಯುತ್ತೆ, ಆದರೆ ಅಮೂಲ್ಯ ಬದುಕೊಂದು ನಷ್ಟವಾಗುತ್ತೆ. 2/5 pic.twitter.com/zfKgfP4cHl
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) February 18, 2021
यश (Yash) ने भी इस घटना की जानकरी मिलने पर ट्वीट किया. यश ने ट्वीट कर उसकी मौत पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'हम अभिनेता आपकी सीटी और तालियां सुनते हैं और जो प्यार आप हम पर बरसाते हैं, उसके लिए जीते हैं ? मुझे आपसे (प्रशंसकों) से यह उम्मीद नहीं थी.'
ಅಭಿಮಾನಿಗಳ ಅಭಿಮಾನವೇ ನಮ್ಮ ಬದುಕು.. ಜೀವನ.. ಹೆಮ್ಮೆ..
ಆದರೆ ಮಂಡ್ಯದ ರಾಮಕೃಷ್ಣನ ಅಭಿಮಾನಕ್ಕೆ ಹೆಮ್ಮೆಪಡಲು ಸಾಧ್ಯವೇ...
ಅಭಿಮಾನಿಗಳ ಅಭಿಮಾನಕ್ಕೆ ಇದು ಮಾದರಿಯಾಗದಿರಲಿ.. ಕೋಡಿ ದೊಡ್ಡಿ ರಾಮಕೃಷ್ಣನ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಚಿರಶಾಂತಿ ಸಿಗಲಿ...
ಓಂ ಶಾಂತಿ...— Yash (@TheNameIsYash) February 18, 2021
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच जारी है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने युवक के अंतिम संस्कार में पहुंचकर उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही युवक की अंतिम इच्छा भी पूरी की.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor को अस्पताल लेकर पहुंचे Saif Ali Khan, बस अब कुछ देर और...
VIDEO