शादी में Kiara Advani ने एंट्री सॉन्ग के लिए पकड़ ली थी जिद, बोलीं- ‘ये हमारा गाना है’ रीक्रिएट करवाकर ही मानीं
Advertisement
trendingNow11567573

शादी में Kiara Advani ने एंट्री सॉन्ग के लिए पकड़ ली थी जिद, बोलीं- ‘ये हमारा गाना है’ रीक्रिएट करवाकर ही मानीं

Kiara Advani and Sidharth Malhotra: शादी के बाद अब कियारा-सिद्धार्थ अपने रिसेप्शन की तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन इस बीच उनका वेडिंग वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस पल को स्पेशल बनाने के लिए कियारा ने जिद पकड़ ली थी जिसे वो पूरा करवाकर ही मानीं. 

कियारा और सिद्धार्थ

Kiara-Sidharth Wedding: कियारा और सिद्धार्थ की शादी की छोटी ही सही लेकिन खास झलक हाल ही में देखने को मिली जब इस कपल ने खूबसूरत पल फैंस के साथ शेयर किए. दुल्हन कियारा की स्टेज पर ग्रैंड एंट्री जिसे देखकर सिद्धार्थ भी खिल उठे. अब इस कियारा की वेंडिंग एंट्री से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है. कहा जा रहा है कि इस पल को सबसे खास बनाने के लिए कियारा ने स्पेशल प्लानिंग की थी. उन्होंने अपने रांझा गाने को रीक्रिएट करवाने की ठान ली थी और जिद पर अड़ गई थीं. 

रांझा गाने पर ली थी कियारा ने एंट्री
दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा की असल प्रेम कहानी शेरशाह फिल्म से शुरू हुई थी जिसके गानों ने लोगों के दिलों को छू लिया था. इसी फिल्म का रांझा गाना भी जबरदस्त हिट रहा था. जो कियारा और सिद्धार्थ पर फिल्माया गया और दोनों के दिल के भी करीब था. लेकिन ये एक  Sad Song था जिसे शादी के मौके पर बजाना लाजिमी नहीं था. लेकिन कियारा ने जिद पकड़ ली कि वो इसी गाने पर एंट्री लेंगी और इस रीक्रिएट करवाने की ठान ली. उनका कहना था कि- ‘ये हमारा गाना है.’  बस फिर क्या था कियारा की जिद माननी पड़ी और इस गाने को सिचुएशन के हिसाब से फिर से लिखा गया और रीक्रिएट किया गया.         

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कल मुंबई में है रिसेप्शन
कियारा और सिद्धार्थ का मुंबई रिसेप्शन 12 फरवरी यानि कि रविवार को होने जा रहा है जो मुंबई के रेजिस होटल में होगा. इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के पहुंचने की खबर है. अब तक कियारा और सिद्धार्थ ने जिन कलाकारों के साथ काम किया उन सभी को न्योता दिया गया है इसके अलावा पूरा अंबानी परिवार भी इस रिसेप्शन में शामिल हो सकता है. इससे पहले शादी में ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ वेडिंग में शरीक हुई थीं. 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Trending news