बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. कियारा ने सिद्धार्थ के नाम एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी रविवार 16 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिम मना रहे हैं. इस खास मौके पर सिद्धार्थ के फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. सिद्धार्थ का 37वां जन्मदिन उनके बाकी सालों के जन्मदिन से काफी खास रहा. दरअसल, इस बार सिद्धार्थ को उनके बर्थडे पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ने भी विश किया है.
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह सिद्धार्थ की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. कियारा ने सिद्धार्थ के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'मेरे सबसे खास को जन्मदिन मुबारक हो.' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाली इमोजी शेयर किया है. एक्टर को इस पोस्ट में टैग भी किया है.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं करते हैं. हालांकि, दोनों कई बार साथ में या एक दूसरे के घर के बाहर स्पॉट होते रहते हैं. नए साल के मौके पर भी दोनों एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए थे. फिल्म 'शेरशाह' के प्रमोशन के दौरान भी कियारा से पूछा गया फिल्म इंडस्ट्री में उनका सबसे करीबी दोस्त कौन है तो उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया था.
ये भी पढ़े: Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट Oops Moment का शिकार, तस्वीरों ने मचाई खलबली!
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म 'शेरशाह' में नजर आए थे. अब सिद्धार्थ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आएंगे. कियारा आडवाणी की बैक टू बैट फिल्म 'भूल भुलैया 2' और फिल्म 'जुग जुग जियो' है.
ये भी पढ़े: जल्द तय होने वाली है परिणीति चोपड़ा की शादी? करण जौहर ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें