‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडे से पंगा लेगा ये हैंडसम विलेन, नाम सुनकर बढ़ जाऐगी बेकरारी
topStories1hindi490518

‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडे से पंगा लेगा ये हैंडसम विलेन, नाम सुनकर बढ़ जाऐगी बेकरारी

फिल्म की शूटिंग होगी जल्दी शुरू, 'दबंग 1' में सोनू सूद, 'दबंग 2' में प्रकाश राज और अब 'दबंग 3' में यह होगा विलेन

‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडे से पंगा लेगा ये हैंडसम विलेन, नाम सुनकर बढ़ जाऐगी बेकरारी

नई दिल्ली: किसी भी बॉलीवुड एक्शन मसाला मूवी में सौ टका मजा तब तक नहीं आता जब तक फिल्म का विलेन दमदार न हो. इसलिए बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान भी इस मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. इसलिए सल्लू भाई ने अपने दर्शकों को फुलऑन ऐनटरटेनमेंट देने की पुख्ता तैयारी कर ली है. तो अब 'दबंग 3' में चुलबुल पांडे के सामने भी एक जोरदार विलेन नजर आने वाला है. 


लाइव टीवी

Trending news