Coronation Concert में Sonam Kapoor ने अपनी स्पीच से जीत लिया सभी भारतीयों का दिल! वीडियो आया सामने
Advertisement
trendingNow11685226

Coronation Concert में Sonam Kapoor ने अपनी स्पीच से जीत लिया सभी भारतीयों का दिल! वीडियो आया सामने

Sonam Kapoor सुर्खियों में हैं और वजह है कि उन्हें किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट (King Charles Coronation Concert) में क्वाइअर को इन्ट्रोड्यूस करने के लिए आमंत्रित किया गया है. एक्ट्रेस का लुक तो सामने आ चुका है लेकिन कुछ देर पहले ही उनकी स्पीच का वीडियो सामने आया जिसने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है. आइए जानते हैं कि इस स्पीच में ऐसा क्या है...

Coronation Concert में Sonam Kapoor ने अपनी स्पीच से जीत लिया सभी भारतीयों का दिल! वीडियो आया सामने

King Charles Coronation Concert Video: पिछले कुछ समय में देखा गया है कि कई सारे बॉलीवुड सितारे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऑस्कर्स (Oscars) में गुणीत मोंगा, कार्तिकी गोनसाल्वेस और टीम आरआरआर, मेट गाला में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), खबरों के मुताबिक कान्स में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दिखने वाली हैं और हाल ही में किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) नजर आई हैं. पहले सोनम कपूर के खूबसूरत फ्लोरल आउटफिट की तारीफ हो रही थी और अब उनकी स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे सुनकर सभी भारतीय बहुत खुश हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्पीच में ऐसा क्या बोला है, आइए जानते हैं... 

Coronation Concert में Sonam Kapoor की स्पीच का वीडियो वायरल

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस को कॉमनवेल्थ क्वाइअर को इन्ट्रोड्यूस करने का मौका दिया गया और अब उनकी स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है. इस स्पीच में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा है जिससे सभी भारतीय खुशी से झूम उठे हैं और एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी हो रही है. 

एक्ट्रेस की इस बात ने जीत लिया भारतीयों का दिल 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले सोनम कपूर का इन्ट्रोडक्शन हुआ जिसके बाद वो स्क्रीन पर नजर आने लगीं. सोनम कपूर ने अपनी इस स्पीच की शुरुआत 'हैलो' या 'गुड मॉर्निंग'-'गुड ईवनिंग' से नहीं बल्कि 'नमस्ते' (Namaste) से की है और ये सुनकर भारतीय बहुत खुश हैं. सोनम कपूर की स्पीच का वीडियो उनकी मां, सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने शेयर किया और साथ में कैप्शन में लिखा है- 'मुझे तुमपर गर्व है! ये बहुत बड़ी बात है.'

जहां ज्यादातर लोग सोनम को इस इवेंट के लिए बधाई दे रहे हैं, ऐसे भी कई लोग हैं जो उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Trending news