Kishore Kumar ने पकड़ ली थी जिद, टेबल पर लेटकर गाया शराबी की तरह पूरा गाना, हुआ हिट बन गया रिकॉर्ड
topStories1hindi1630541

Kishore Kumar ने पकड़ ली थी जिद, टेबल पर लेटकर गाया शराबी की तरह पूरा गाना, हुआ हिट बन गया रिकॉर्ड

Bollywood Rewind: किशोर कुमार जिनका हर अंदाज निराला था. उनकी जिद भी खूब निराली होती थीं जिनके आगे बड़े बड़े फिल्ममेकर भी हार मान जाया करते थे. एक बार अमिताभ बच्चन की फिल्म के एक गाने के लिए किशोर दा ने ऐसी ही जिद पकड़ी थी.

Kishore Kumar ने पकड़ ली थी जिद, टेबल पर लेटकर गाया शराबी की तरह पूरा गाना, हुआ हिट बन गया रिकॉर्ड

Kishore Kumar Untold Stories: किशोर कुमार का नाम आज भी जुबां पर आ जाए तो सिनेमा के सुनहरे दौर के वो नगीने याद आ जाते हैं जिन्हें सुनकर आज भी रूह को सुकून मिलता है तो साथ ही मन जिदादिली से भर जाता है. इनके बारे में क्या कहें....आवाज में भी वो जादू था और अंदाज में भी. यूं तो किशोर दा से जुड़े इतने किस्से हैं कि बात खत्म हो ही ना लेकिन आज भी एक वाक्ये के बारे में बताने जा रहे हैं जो जुड़ा उन्हीं के गाए गाने से. जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने जिद पकड़ ली थी कि वो लेटकर ही गाएंगे. ये गाना था अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हिट फिल्म शराबी (Sharaabi) का. 


लाइव टीवी

Trending news