जन्मदिन पर जानिए Ram Kapoor को 'बड़ी अच्छी कौन लगती हैं', फिल्मी है लव स्टोरी
Advertisement
trendingNow1739276

जन्मदिन पर जानिए Ram Kapoor को 'बड़ी अच्छी कौन लगती हैं', फिल्मी है लव स्टोरी

आधे भारत को तो यही पता है कि राम और साक्षी असल जिंदगी में भी पति पत्नी ही हैं. लेकिन असल जिंदगी में उनकी प्रिया कोई और हैं, इस सीरियल की तरह ही इस कपल को भी असली प्यार की खोज करने में काफी समय लगा. 

जन्मदिन पर जानिए Ram Kapoor को 'बड़ी अच्छी कौन लगती हैं', फिल्मी है लव स्टोरी

नई दिल्ली: 'बड़े अच्छे लगते हैं...' ये लाइनें सुनते ही आपको एक जोड़ी की याद आ जाएगी, राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर की. आधे भारत को तो यही पता है कि राम और साक्षी असल जिंदगी में भी पति पत्नी ही हैं. लेकिन असल जिंदगी में उनकी प्रिया कोई और हैं, इस सीरियल की तरह ही इस कपल को भी असली प्यार की खोज करने में काफी समय लगा. राम कपूर की पत्नी की ये दूसरी शादी है. राम कपूर की पत्नी को आप सभी जानते ही होंगे, हालांकि बहुत से लोग उन्हें उनकी पत्नी के तौर पर नहीं जानते बल्कि एक एक्ट्रेस के तौर पर जानते हैं, उनका नाम है गौतमी.  

इस शो से मिली थी पहचान
गौतमी गाडगिल अब गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) के नाम से जानी जाती हैं. गौतमी को स्टार प्लस के शो 'कहता है दिल' शो में जया के किरदार से पहचान मिली थी. 'घर एक मंदिर' और 'परवरिश सीजन टू' जैसे शोज से वो लोकप्रिय होती चली गईं.

पहली शादी नहीं चली गौतमी की
गौतमी अब मशहूर टीवी कलाकार राम कपूर की बीवी हैं, लेकिन ये उनकी दूसरी शादी है. गौतमी ने पहली शादी जाने माने फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से की थी, जो ज्यादा दिन नहीं चली. शादी टूटने के बाद एक दिन टीवी शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर उनकी मुलाकात 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर से हुई. ये पहचान दोस्ती में और दोस्ती प्यार में बदलते देर नहीं लगी.

ऐसे बनी गौतमी से बात
2000 में कई सीरियल करने के बाद उन्हें मौका मिला गौतमी के साथ 'घर एक मंदिर' में काम करने का, दोनों की दोस्ती भी इस दौरान बढ़ती चली गई. राम पंजाबी थे और गौतमी महाराष्ट्रियन, दोनों के घरवाले शुरू में तैयार नहीं थे, दोनों ने आर्यसमाज मंदिर में शादी की और तारीख चुनी वेलेंटाइन डे की यानी 14 फरवरी. दोनों ने 2003 में शादी की और अब उनके 2 बच्चे भी हैं सिया व अक्स.

राम कपूर का अमिताभ बच्चन कनेक्शन
राम कपूर के बारे में ये भी जान लीजिए कि ये उसी स्कूल के पढ़े हुए हैं, जिससे कभी अमिताभ बच्चन पढ़े थे, नैनीताल का शेरवुड स्कूल के ड्रामा क्लब के मंच पर ही राम कपूर का एक्टिंग के लिए प्रेम जागा, जिन पर कभी अमिताभ बच्चन एक्टिंग का ककहरा सीख रहे थे. स्कूल के फाउंडर्स डे पर आमिर रजा हुसैन आए और एक प्ले के लिए राम कपूर से भी ऑडीशन देने के लिए कहा, प्ले का नाम था 'चार्लीज आंट'. राम को सेकंड लीड रोल के लिए चुन लिया गया और यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरूआत हो गई.

लॉस एंजिल्स में सीखे अभिनय 
यह मौका मिलने के बाद भी राम कपूर एक्टिंग सीखने के लिए चले गए सीधे लॉस एंजिल्स, वहां एक रूसी एक्टिंग एकेडमी से जुड़ गए. लौटकर आए तो जाहिर है वो फिल्में ही रोल करना चाहते थे. डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने उन्हें एक मूवी के लिए ही बुलाया था, लेकिन बात बनी नहीं और बाद में उन्हें एक सीरियल ऑफर किया गया. उनको आइडिया अच्छा लगा, ये सीरियल था 'न्याय', बस यहीं से उनकी टीवी यात्रा शुरू हो गई.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news