Trending Photos
नई दिल्लीः 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' ने बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसा गदर मचाया है कि तमाम पुराने रिकॉर्ड्स धराशायी हो रहे हैं. 'बाहुबली2' के सिर्फ़ हिंदी वर्ज़न ने अोपनिंग वीकेंड में 128 करोड़ का बिजनेस किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को कितनी सैलरी मिली है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बाहुबली-2 के कलाकारों कितनी सैलरी मिली आपको बताते है.
बाहुबली - प्रभास
बाहुबली फर्स्ट और बाहुबली 2 के लीड एक्टर और मेन हीरो प्रभास ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस मूवी को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में जो रोल अदा किया है उसके लिए प्रभास ने 25 करोड़ रुपए लिए हैं. वैसे उनका दमदार अभिनय देखकर यह फीस किसी को ज्यादा नहीं लगेगी.
भल्लालदेव - राणा दुग्गुबाती
फिल्म के हीरो को जबरदस्त टक्कर देने वाला बाहुबली का सुपर विलेन यानि राधा दुग्गुबाती को इस मूवी के लिए 15 करोड़ रुपए मिले हैं.
देवसेना - अनुष्का शेट्टी
बाहुबली 2 की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने इस मूवी में अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी का बेहतरीन कैरेक्टर प्ले किया है. उनकी खूबसूरती और स्टंट देखकर दर्शक दीवाने हो चुके हैं. इस मूवी के लिए अनुष्का को 5 करोड़ मिले हैं.
अवंतिका - तमन्ना भाटिया
बाहुबली मूवी में अवंतिका का खूबसूरत और खतरनाक कैरेक्टर प्ले करने वाली तमन्ना भाटिया के लिए बाहुबली 2 में भले ही करने के लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन उन्हें ओवरऑल दोनों मूवीज के लिए 5 करोड़ रुपए मिले हैं.
शिवगामी देवी - रम्या कृष्णा
बाहुबली मूवी सीक्वल में राजमाता शिवगामी देवी का किरदार बेहतरीन तरीके से प्ले करने के लिए एक्ट्रेस रम्या कृष्णा को 2.5 यानि ढाई करोड़ रुपए फीस मिली है.
कटप्पा - सत्यराज
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस बड़े सवाल ने कटप्पा को सच में बाहुबली मूवी सीक्वल का तीसरा सबसे बड़ा स्टार बना दिया। चेन्नई एक्सप्रेस मूवी में दीपिका के पिता का कैरेक्टर प्ले करने वाले सत्यराज को बाहुबली 2 मूवी के लिए 2 करोड़ रुपए मिले हैं.
'बाहुबली2' के सिर्फ़ हिंदी वर्ज़न ने ओपनिंग वीकेंड में 128 करोड़ का बिजनेस किया है. अगर दिनवार 'बाहुबली2' के कलेक्शंस देखें, तो शुक्रवार को 41 करोड़, शनिवार को 40.5 करोड़ और रविवार को 46.5 करोड़ जमा किए हैं.