Kolkata Rape Case पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. आयुष्मान खुराना ने दिल चीरने वाला वीडियो पोस्ट किया तो स्वरा भास्कर और ऋचा के पोस्ट ने कलेजे को छलनी कर दिया है. देखिए किस सितारे ने क्या लिखा.
Trending Photos
Kolkata Rape Case Bollywood Reaction: 31 साल की रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कोलकाता के अस्पताल के सेमिनार हॉल में ऐसी दरिंदगी हुई जिसने सभी के कलेजे को छलनी करके रख दिया है. पीड़िता का पहले रेप हुआ फिर उसका गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस भयानक हादसे के बाद लोगों का खून खौल रहा है. कई लोग सड़क पर उतर आए तो किसी की रातों की नींद उड़ गई है. इस दिल दिलहा देने वाले भयानक हादसे पर बॉलीवुड भी टूट गया है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस घिनौने हादसे पर रिएक्ट किया है.
काश मैं लड़का होती
इस हादसे ने आयुष्मान खुराना को अंदर तक तोड़कर रख दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'काश मैं एक लड़का होती. काश मैं कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती. झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती, काश मैं भी एक लड़का होती.'
सगे जीजा संग किया रोमांस, नहीं हुई हिट तो बदला पेशा; लेकिन फिर बेरहम हो गई किस्मत
पूजा बनर्जी
टीवी सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाथ में पोस्टर लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्टर पर लिखा है- 'सेफ्टी एक लग्जरी होनी चाहिए.' इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- 'न्याय में देरी न्याय से इनकार करने के समान है.'
आलिया भट्ट
इस भयानक हादसे ने आलिया भट्ट को हिलाकर रख दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'आखिर हम लोग काम पर कैसे जाएं. इस तरह का हमारे दिमाग में रोजाना ख्याल आता रहता है. इस तरह की भयानक घटना ने फिर से ये बात याद दिलाती है कि महिलाओं को अपनी सेफ्टी का भार असमान रूप से उठाना पड़ता है.'
छोटी उम्र में कमाया नाम, 18 में बगावत करके दूसरे धर्म में की शादी, टूटा रिश्ता और खुद गईं बिखर
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया- 'इस देश की महिलाएं आपसे निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच की उम्मीद करती हैं ममता बनर्जी. साथ ही तुरंत न्याय की उम्मीद करती हैं.आप वर्तमान में मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने वाली एकमात्र महिला हैं.'
The rape and murder of the resident doctor in #Kolkata is gruesome & horrifying & and harsh reminder of how we as a society treat women no matter if they are the ones who will treat and save us should the need arise! Also abject lapse on the part of hospital authorities &…
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 13, 2024
The women of this country expect a fair and impartial investigation from you @MamataOfficial , and swift justice.
You’re the only woman currently to occupy the post of Chief Minister. #JusticeForMoumitaWe are watching you.
— RichaChadha (@RichaChadha) August 14, 2024
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया- 'कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना वीभत्स और भयावह घटना है. ये दिखाती कि हम एक समाज के रूप में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वे ही हों जो ज़रूरत पड़ने पर हमारा इलाज करेंगी और हमें बचाएंगी! अस्पताल के अधिकारियों और बुनियादी ढांचे की ओर से भी घोर चूक! ये दर्दनाक है कि भारत महिलाओं का देश नहीं है. आरोपियों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और न्याय जल्द दिया जाना चाहिए.'