मुंबई: पुलवामा में हुए हमले के बाद जब पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्दू ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए बयान दिया तो लोगों का गुस्सा उनपर भड़क उठा. इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सिद्दू को फेमस कॉमेडी शो से निकालने की मांग की जाने लगी. जब इस मामले पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी राय रखी तो वह भी सवालों में घिर गए. लेकिन अब इन दोनों के साथ काम करने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इस मुद्दे पर एक नई बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृष्णा ने जी न्यूज से हुई बात में कहा, ''मुझे नहीं पता क्या चल रहा है लेकिन फ़िल्हाल देश में माहौल ठीक नहीं सब शोक में हैं. हालांकि अर्चना पूरन सिंह के साथ हम शूट कर चुके हैं लेकिन अर्चना ने किसी मीडिया को कहा है कि अभी तक उन्होंने पूरी तरह कोंट्रेक्ट साइन नहीं किया है लेकिन फिर भी मैं चैनल से बात करके ही कुछ कमेंट कर सकता हूं.''



इसके आगे कपिल शर्मा के बयान पर बात करने हुए कृष्णा ने कहा, ''कपिल ने क्या बोला मुझे नहीं पता उसने क्या बयान दिया. मुझे कपिल के ट्विटर बायकॉट की भी जानकारी नहीं है.''


पाकिस्तान कलाकारों के प्रतिबंध के सवाल पर कृष्णा ने कहा, ''अच्छी बात है अशोक पंडित और टीम ने यह अच्छा फ़ैसला किया और अगर सलमान ने भी अपनी फ़िल्म से आतिफ़ असलम के गाने को हटाया है तो मैं इस फ़ैसले का समर्थन करता हूं.''



बता दें कि लोगों द्वारा हैशटैग चलाने पर कपिल ने कहा था कि लोगों को गुमराह किया जाता है और कुछ भी हैशटैग चला देते हैं- कपिल को बायकॉट करो, सिद्धू को बायकॉट करो. मुझे लगता है कि मुद्दे की बात करो और अगर प्रॉब्लम सीरियस है तो उस पर फोकस करो न कि इधर-उधर की बकवास करो. यूथ का ध्यान भटका कर आप लोग मुद्दे की बात से दूर करना चाह रहे हो. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें