इस तस्वीर के कैप्शन में कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने लिखा, "के.के और के.के.के.. ढेर सारे के एक ही फ्रेम में."
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने हाल ही में अभिनेत्री व भाभी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसका कैप्शन भी उन्होंने मजेदार तरीके से लिखा है. कुणाल ने गुरुवार को फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर अपनी और करीना की तस्वीर साझा की.
वायरल हो रही है तस्वीर
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "के.के और के.के.के.. ढेर सारे के एक ही फ्रेम में." इस तस्वीर को अब तक 127 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. कुणाल ने सोहा अली खान से शादी की है, वहीं करीना कपूर ने सोहा के भाई सैफ अली खान से शादी की है. सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस फोटो को देख कमेंट कर रहे हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है.
बता दें, इन दिनों करीना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. वहीं, वहीं कुणाल को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलंग' में देखा गया था.