Kundali Bhagya Update: माहिरा का गेम प्लान करेगा काम? जानें, कैसे इन चंगुलों से बचेगी प्रीता
Advertisement
trendingNow1814330

Kundali Bhagya Update: माहिरा का गेम प्लान करेगा काम? जानें, कैसे इन चंगुलों से बचेगी प्रीता

Kundali Bhagya Update: प्रीता अपने पति करण के साथ हनीमून पर मनाली गई हुई हैं. वहां भी उसके दुश्मन पहुंच गए हैं और उसे किडनैप करने की तैयारी में हैं. अब आगे क्या होगा, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

'कुंडली भाग्य', फोटो साभार : इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: डेलीसोप मेकर एकता कपूर के सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. करण अब प्रीता को समझने लग गया है, लेकिन इसके बाद भी प्रीता और करण के बीच की दूरियां खत्म नहीं हो पा रही हैं. माहिरा और शर्लिन कोई न कोई नई प्लानिंग करके प्रीता और करण के बीच दूरी बढ़ा देती हैं. इस समय भी दोनों के बीच की दूरियां बढ़ाने में माहिरा और शर्लिन लगी हुई हैं. शर्लिन और माहिरा के गले से ये बात नीचे नहीं उतर रही कि करण और प्रीता करीब आ रहे हैं और एक दूसरे को समझने लगे हैं.

सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की अब तक की कहानी में आपने देखा है कि परिवार के लोग प्रीता (Shraddha Arya) और करण को हनीमून पर भेजते हैं. अपने हनीमून पर करण और प्रीता मनाली पहुंचते हैं. यहां पर करण और प्रीता को रोमांस करने का मौका मिल जाता है. ये बात माहिरा को हजम नहीं होती और वो शर्लिन के साथ मनाली पहुंच जाती है. यहां पर वो दोनों की आंखों से छुपकर दोनों को अलग करने के प्रयास करने लगती है.  

अब 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के आने वाले एपिसोड में माहिरा कुछ ऐसा करने वाली हैं, जिससे देखनेवालों और करण के होश उड़ जाएंगे. हनीमून खराब करने के लिए माहिरा शर्लिन के साथ मिलकर प्रीता को किडनैप करेगी. इतना ही नहीं अपनी पहचान छुपाने के लिए माहिरा करण की ड्रिंक में नशे की दवा घोल देगी. ऐसा करने के बाद वो प्रीता (Shraddha Arya) को होटल से गायब करने में सफल रहेगी. ये सारी चाल माहिरा ने करण के करीब आने के लिए चली है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में दूसरी ओर सृष्टि और समीर, माहिरा-शर्लिन की पोल खोलने का प्लान बनाएंगे. सृष्टि और समीर, प्रीता को बचाने का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन शर्लिन और माहिरा के आगे ये दोनों हिम्मत हारते नजर आएंगे और सारे प्रयास फीके पड़ जाएंगे. माहिरा और शर्लिन, प्रीता के साथ साथ सृष्टि और समीर को भी किडनैप करेंगी. प्रीता के साथ-साथ सृष्टि और समीर फंस जाएंगे और तीनों की ही जान खतरे में पड़ जाएगी. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि प्रीता कैसे बचेगी और करण-प्रीता के हनीमून में और क्या-क्या ड्रामा होगा. 

VIDEO

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: Rahul Vaidya के सामने Sonali Phogat ने खोला अपने परिवार से जुड़ा राज, कही ये बड़ी बात

Trending news