Oscars 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेगी ये हिट फिल्म, इस कैटेगरी में हुई सेलेक्ट; टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन
Advertisement
trendingNow12442845

Oscars 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेगी ये हिट फिल्म, इस कैटेगरी में हुई सेलेक्ट; टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन

Oscars 2025: आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में एंट्री हो चुकी है. चलिए बताते हैं कि ये फिल्म किस कैटेगरी में सेलेक्ट हुई है.

Laapataa Ladies Official Entry In Oscars 2025

Laapataa Ladies Official Entry In Oscars 2025: आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की तरफ से भेजा गया है. इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है, जबकि आमिर खान इसके को-प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म इस साल रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था. 

फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सभी के किरदारों को काफी पसंद किया गया था. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर खूब धमाल मचाया. फिल्म को ओटीटी पर भी काफी पसंद किया गा. कुछ समय पहले किरण राव ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया था कि उनका सपना है कि 'लापता लेडीज' ऑस्कर तक पहुंचे और सच हो गया है. 

ऑस्कर 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेगी 'लापता लेडीज'

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना है. किरण राव की ये फिल्म 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेगी. 'धोबी घाट' के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म 'लापता लेडीज' से किरण राव ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया, जहां इसे दर्शकों की स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी. 

तलाक के 2 महीने बाद हुआ नताशा-हार्दिक का आमना-सामना! ऐसा था दोनों का रिएक्शन; वायरल हो रहा VIDEO

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स भी भारत के लिए रहा बेहद खास

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स भारत के लिए काफी खास रहा, क्योंकि उसमें साउथ फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ने अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा, 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) का अवॉर्ड जीता था, जबकि शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेशन मिला, लेकिन जीत नहीं पाई. लेकिन भारत को जरूर रिप्रेजेंट किया.   

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news