अपने पांच दशक के फिल्मी सफर में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले ऋषि कपूर का गुरुवार को कैंसर से दो साल जूझने के बाद निधन हो गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: महान पार्श्वगायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की इच्छा है कि सुभाष घई की 1980 की सुपरहिट फिल्म 'कर्ज' की कहानी सच हो जाये और अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का पुनर्जन्म हो. अपने पांच दशक के फिल्मी सफर में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले ऋषि कपूर का गुरुवार को कैंसर से दो साल जूझने के बाद निधन हो गया था. लता ने ट्वीट में कहा कि ऋषि का जिस तरह उस फिल्म में मृत्यु के बाद पुनर्जन्म हुआ था, वह चाहती है कि असल जिंदगी में भी ऐसा हो.
ट्वीट कर कही ये बातें
उन्होंने लिखा, 'ऋषि जी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे. यह सोचना पागलपन सा लगेगा, मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप फिल्म 'कर्ज' में वापस आए थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आ जाएं तो कितना अच्छा हो. उन्होंने इस फिल्म के एक गीत 'ओम शांति ओम' का एक वीडियो भी पोस्ट किया. लता ने लिखा, ' कर्ज एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसका कत्ल उसकी पत्नी कर देती है लेकिन वह बदला लेने के लिए दूसरा जन्म लेता है.'
Rishi ji aap bahut yaad aarahe ho aur hamesha yaad aate rahoge. Ye sochna pagalpan sa lagega magar kash aisa ho sake ki jaise aap Karz film mein wapas aaye the waise asal zindagi mein wapas aajayein to kitna accha ho https://t.co/2PYzq48WgF
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 2, 2020
उन्होंने गुरुवार को ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें वह शिशु ऋषि को गोद में उठाई हुई थीं. उन्होंने कहा, 'कुछ दिन पहले ही ऋषि ने मुझे वह तस्वीर भेजी थी. मैं उन दिनों को और अपनी बातचीत को याद कर रही हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं.' (इनपुट भाषा से भी)