'लौंग लाची' सॉन्ग ने मचाई धूम, YouTube पर बनाया एक बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1613163

'लौंग लाची' सॉन्ग ने मचाई धूम, YouTube पर बनाया एक बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड

'Laung Laachi' पहला भारतीय गीत है जिसे यूट्यूब पर 1 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सिंगर मन्नत नूर के इस सुपरहिट गाने पर एक्ट्रेस नीरू बाजवा के डांस को भी खूब पसंद किया जाता है.

नई दिल्ली: फेमस पंजाबी सॉन्ग 'लौंग लाची' (Laung Laachi) वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शुक्रवार को एक बिलियन व्यू तक पहुंचने वाला पहला भारतीय गाना बन गया. दो साल से भी कम समय में इसी नाम की पंजाबी फिल्म के गीत 'लौंग लाची' ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. 21 फरवरी 2018 को गाने का यह वीडियो 'टी-सीरीज अपना पंजाबी' यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

  1. 'लौंग लाची' गाने को मन्नत नूर ने गाया है.

    इस गीत के लिरिक्स हरमनजीत ने लिखे हैं.

    इसमें सॉन्ग में एमी विर्क, नीरू बाजवा और अंबरदीप हैं.

पंजाबी फिल्म 'लौंग लाची' का यह टाइटल ट्रैक पिछले साल फरवरी माह में रिलीज हुआ था. बेहद लोकप्रिय गीत में एमी विर्क, नीरू बाजवा और अंबरदीप पर फिल्माया गया है. गाने का म्यूजिक गुरमीत सिंह ने दिया है और इसे फेमस सिंगर मन्नत नूर ने गाया है. वहीं, लिरिक्स हरमनजीत ने लिखे हैं. देखें- VIDEO

इस गीत की ऐसी पॉपुलैरिटी है कि इसके हिंदी वर्जन को बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'लुका-छिपी' में फिल्माया गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी.

6 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया इस लड़की का डांस, VIDEO देख आप भी करेंगे तारीफ

दरअसल, यूट्यूब पर कुछ ही गाने ऐसे हैं जिन्होंने अपने गीत, संगीत और बोल के साथ सामूहिक रूप से 1 बिलियन व्यू काउंट हासिल किया है. लेकिन यह एकमात्र भारतीय गाना है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है.

Trending news