Madhuri Dixit: सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म से डायरेक्टर ने माधुरी को रिजेक्ट कर दिया गया था. चलिए बताते हैं उस फिल्म के बारे मे विस्तार से.
Trending Photos
Madhuri Dixit Was Rejected Salman Khan Film: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर कई हिट फिल्में दी हैं, जिनको आज भी खूब पसंद किया जाता है. उन्हीं में से एक सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी है. जिन्होंने साथ में 'साजन, 'दिल तेरा आशिक', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में काम किया है. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सलमान की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म से माधुरी को रिजेक्ट भी कर दिया गया था.
हम यहां सूरज बड़जात्या की 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की बात कर रहे हैं, जो उनकी सबसे फेमस फिल्मों में से एक है और आज भी ये बहुत पॉपुलर है. इस फिल्म में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मोहनीश बहल और तब्बू जैसे कलाकार नजर आए थे. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने बताया कि माधुरी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं और सलमान की भाभी का किरदार निभाने के लिए तैयार थीं. लेकिन, फिल्म निर्माता इस आइडिया से सहमत नहीं थे.
फिल्म में निभातीं सलमान की भाभी का किरदार
इसके पीछे की वजह थी कि वे दोनों पहले 'हम आपके हैं कौन' में सलमान के साथ रोमांस कर चुकी थीं. सूरज ने बताया, 'मैंने माधुरी से कहा, 'मैं एक मेल डॉमिनेटेड फिल्म बना रहा हूं और अगर मैं आपको सलमान के साथ कास्ट करता हूं, तो आपकी भूमिका बहुत छोटी होगी. लेकिन अगर मैं आपको मोहनीश बहल के साथ कास्ट करता हूं, तो आप सलमान खान की भाभी की भूमिका निभाएंगी'. वे बहुत प्यारी हैं, उन्होंने कहा, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, साथ काम करना खुशी की बात है'. लेकिन फिर मैंने कहा कि मुझे इससे सहज महसूस नहीं होगा'.
सलमान और सूरज ने कई फिल्मों में किया काम
'हम आपके हैं कौन' की बड़ी सफलता के बाद माधुरी और सलमान एक हिट जोड़ी बन गई थी. सूरज को एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जिसका सलमान के साथ पहले कोई खास रिश्ता न हो. उन्होंने कहा, 'पूरी चर्चा इस बारे में थी कि सलमान स्टार हैं, तो मुझे ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो भाभी के रोल में फिट हो. इसलिए हमने तब्बू को चुना, क्योंकि उस वक्त तब्बू की कोई खास फिल्मी इमेज नहीं थी'. दिलचस्प बात ये है कि सलमान, सूरज बड़जात्या की कई फेमस फिल्मों जैसे 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' में काम कर चुके हैं.
विवाह के लिए शाहिद कपूर को क्यों चुना?
वहीं, जब शादी से जुड़े किरदार के लिए कास्टिंग की बात आई, तो उन्होंने 'विवाह' फिल्म के लिए शाहिद कपूर को चुना. इसकी वजह ये थी कि उन्हें ऐसा एक्टर चाहिए था जो मासूम और जवान दिखता हो. इस तरह, शाहिद कपूर और अमृता राव को फिल्म में कास्ट किया गया. डायरेक्ट ने बताया, 'जब 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' फ्लॉप हुई, तो सलमान ने मुझे फोन किया और कहा 'कुछ काम करते हैं'. लेकिन उस वक्त मेरे पास उनके लिए कोई कहानी नहीं थी. 'विवाह' की कहानी मेरे पिता ने दी थी. जब मैंने इसे बनाने का फैसला किया, तो मुझे लगा कि सलमान इसमें फिट नहीं होंगे, क्योंकि वह बड़े स्टार थे. इस फिल्म में उम्र की जरूरत थी और सलमान के लिए ये नहीं था. इसलिए शाहिद और अमृता की कास्टिंग की गई'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.