अक्षय कुमार के बाद Milind Soman निभाएंगे थर्ड जेंडर का किरदार? LOOK VIRAL
Advertisement
trendingNow1783037

अक्षय कुमार के बाद Milind Soman निभाएंगे थर्ड जेंडर का किरदार? LOOK VIRAL

लगता है मिलिंद सोमन, अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी सोमवार को ही रिलीज हुई. फिल्म को उम्मीद के अनुसार रिव्यू नहीं मिला. अब इसी बीच मिलिंद सोमन ने एक फोटो पोस्ट कर सभी चौंका दिया है.

फोटो साभार: Twitter

नई दिल्ली: लगता है मिलिंद सोमन, अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी सोमवार को ही रिलीज हुई. फिल्म को उम्मीद के अनुसार तारीफें नहीं मिलीं. अब इसी बीच मिलिंद सोमन ने एक फोटो पोस्ट कर सभी को चौंका दिया है. इस फोटो में मिलिंद, अक्षय के लक्ष्मी वाले रूप जैसे नजर आ रहे हैं. 

  1. मिलिंद का नया लुक वायरल
  2. नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मिलिंद सोमन 
  3. महिला जैसा लग रहा मिलिंद का अवतार

अब लगता है मिलिंद भी लक्ष्मी फिल्म के मुख्य किरदार जैसा ही कोई रोल अदा करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर एक आधी फोटो शेयर की है. इस प्रोजेक्ट को लेकर मिलिंद काफी उत्साहित हैं.

मिलिंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनकी आंखे नजर आ रही हैं. नाक में मिलिंद नथ पहने हैं, साथ ही आंखों में काजल भी लगाए हैं. फोटो देख कर लगता है कि मिलिंद के इस रूप में उनके बड़े बाल हैं और चेहरे पर लाल रंग लगा नजर आ रहा है. इस लुक को देख सभी जानना चाहते हैं कि आखिर मिलिंद ऐसा कौन सा किरदार अदा कर रहे हैं.  फिलहाल, अभी तक मिलिंद ने अपने इस लुक का खुलासा नहीं किया है. 

ट्वीट में मिलिंद ने कहा, 'मैंने मुबई के पास कर्जत में अपने बीते कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं...मैं जानता हूं ये होली नहीं है, लेकिन जब आपको अभिनय करने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती है.' मिलिंद के इस ट्वीट को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद मिलिंद भी अक्षय कुमार जैसा ही किरदार अदा कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'Laxmii' Review: अक्षय कुमार की फिल्म रही बेदम, ये एक्टर रहा सरप्राइज पैके

Trending news